DKS में डायलिसिस शुरू होते ही मरीजों की लगी भीड़, आंकड़ा हुआ १००० के पार
रायपुर ,दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में नेफ्रोलॉजी विभाग के शुरू होते ही मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस समय विभाग के अंतर्गत ११४ मरीज भर्ती हैं वहीं डायलिसिस के मरीजों की संख्या भी १००० से ज्यादा हो चुकी है. अक्टूबर माह में शुरु हुई डायलिसिस की सुविधा का लाभ अबतक १३०५ मरीज उठा चुके हैं और हर दिन लगभग ३५-४० मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है. बता दें कि डीकेएस में सबसे बड़ा माड्यूलर डायलिसिस सिस्टम हैं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग से डायलिसिस की व्यवस्था है.