November 23, 2024

मुस्लिम मंच का मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान आह्वान

0

रायपुर । राष्ट्रवाद जिसे मुलसमान हुब्बुल वतनी कहते हैं, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। हम हिन्दुस्तान में किसी भी धर्म का पालन करें हिन्दुस्तानी ही है। लेकिन देश से बाहर जाने पर हम किसी धर्म के नाम से नहीं जाने जाएंगे। वहां हम सिर्फ हिन्दुस्तानी और भारतीय ही कहलाएंगे। शिक्षा के लिए हमारा नारा है कि तालीम जिंदगी के लिए और जिंदगी वतन के लिए । आपसी भाईचारा हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है। हम वतन से मुहब्बत, खुशहाली, वतन की हिफाजत, आतंकवाद और नशा का विरोध, श्रमदान, पौधरोपण और स्वास्थ्य के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भारत वर्ष में कार्य कर रहे हैं। हमारा देश एक गुलदस्ता है जिसमें हिन्दू धर्म की उदारता मुस्लिम धर्म की समानता सिक्ख धर्म से शौर्य, ईसाई धर्म से सेवाभाव, जैन धर्म से अहिंसा और बौद्घ धर्म से करुणा इन सब फूलों से बना गुलदस्ता हिन्दुस्तान कहलाता है। ये बातें एसके मुद्दीन राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि शत-प्रतिशत मतदान करें ताकि छत्तीसगढ़ राज्य को बेहतर बना सके। उन्होंने कहा कि हम अपना यह कार्य 285 जिलों में अपने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *