November 23, 2024

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर लगाई गई एकता दौड़

0

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर(डॉ.) मानसिंह परमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी। जिसके उपरांत विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी विद्यार्थी दौड़ का हिस्सा बने। दौड़ समाप्ति के बाद विश्वविद्यालय के सभागार में कुलपति द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। संबोधन में प्रोफ़ेसर परमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारतवर्ष लौह पुरुष के रूप में जानता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी हमारे देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक रहे। उन्होंने विभिन्न विचारों में बटे हुए देश को एकता में बांधने का अतुल्य कार्य किया। उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गए कार्य सदैव ही एक मिशाल रहें हैं। उनके विभिन्न प्रयासों में से एक स्वतंत्रता पूर्व की पत्रकारिता भी है जिसके आधार पर भारत ने अपनी आजादी हासिल की है। परंतु यह आजादी इतनी आसान न थी, उन दिनों अख़बारों को बहुत सी प्रताड़नाएँ झेलनी पड़ी एवं अंग्रेजों ने कई अख़बारों को बंद तक करा दिया। किन्तु फिर भी वे लोग स्वतंत्रता की अलख जगाते रहें। यही वजह है कि यह काल पत्रकारिता का स्वर्णिम काल कहलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा देश एक लोकतान्त्रिक देश है जिसके प्रमुख तीन स्तम्भ है जिसमें मीडिया को चौथे स्तम्भ पर रखा जाता है। उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में यदि लोग ही न हो तो कैसा तंत्र? उन्होंने कहा कि देखा जाए तो लोकत्रंत्र के पांच स्तम्भ होने चाहिए जिसमे पांचवें स्तम्भ के तौर पर “जनता” का स्थान प्रमुख और विचारणीय है। 31 अक्टूबर का यह दिन न केवल लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में बल्कि आयरन लेडी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी के पुण्यतिथि के तौर पर भी याद की जाती है। कार्यक्रम में स्वर्गीय इंदिरा गाँधी को विश्वविद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल हमले में वीरगति को प्राप्त हुए दूरदर्शन के कैमरा पर्सन अचुत्यानंद साहू को भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय परिवार को एकता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अतुल तिवारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग की अतिथि प्राध्यापक श्रीमती चैताली पाण्डेय ने किया। साथ ही कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कबीर शोधपीठ के अध्यक्ष, सभी विभागों अतिथि प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण व विद्यार्थियगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *