भ्रष्टाचार और लूट का गढ बन गया है छत्तीसगढ -पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांन्त सहाय
रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर उन्होंने रायपुर में पत्रकार वार्ता में मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह प्रदेश विकास का ढिंढोरा पीट रहे है और एक तरफ और इतने वर्षों में नक्सलिज्म से नहीं निपट पाए इस प्रदेश को गरीब राज्य बना दिया रमन सिंह चला रहे हैं या गड्ढे में डाल रहे हैं या तो समझ ही नहीं आ रहा है आज यहां पर न पीने का पानी है ग्रामीण इलाकों में खाने का लिए भोजन नही यहां का गरीबी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है यहां पहले 37 प्रतिशत था मगर अभी लगभग 50 प्रतिशत पहुंच रही है साथ ही केंद्र की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा की गरीब निचले राज्यों को जो फंड केंद्र सरकार से आता था उसमें भी भारी कटौती हुई है एवं नक्सल राज्यों का जो फंड आता था उसे बहुत कम कर दिया गया यूपीए सरकार ने मनरेगा के तहत हर ग्रामीणों को रोजगार मिले साल के 150 दिन रमन सरकार ने पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया हमारी सरकार ने भोजन का अधिकार दिया कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे हमारी सरकार बनेगी तो हम गोली का जवाब विकास देंगे डेवलपमेंट से देंगे रमन सरकार जब से बनी तो छत्तीसगढ़ विकास का गढ़ नहीं भ्रष्टाचार और लूट का घर छत्तीसगढ़ हो गया गांव की स्थिति सुधारने की जिम्मेदारी 15 साल के बाद सीधा सरकार को जाती है नक्सली उग्रवाद बढ़ता जा रहा है