November 23, 2024

लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : जावेड़कर

0

जगदलपुर, । केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयास से नक्सली समस्या कम हुई है। नक्सली विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
श्री जावेड़कर रविवार को यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले में नक्सली हिंसा से कल चार जवान शहीद हो गए, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वे इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने शहीदों को श्रध्दांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरकार का एजेंडा विकास का है और नक्सलियों का एजेंडा विरोध का है, लेकिन ग्रामीण भी अब नक्सलियों से तंग आकर विरोध कर रहे हैं। वहीं कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। पिछले पांच सालों में नक्सली समस्या कम हुई है, अब देश के एक तिहाई जिलों में ही नक्सली आंतक है, जो धीरे-धीरे समाप्त होगा।
श्री जावेडकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इन 15 सालों में अंदरूनी इलाकों में विकास बहुत हुआ है, और आज हम विकास को लेकर मतदाताओं के सामने जा रहे हैं, ताकि अगली सरकारी भारतीय जनता पार्टी की बने।
राफेल मामले में उन्होंने कहा कि दो सरकारों के बीच का समझौता है। इसमें कोई बिचैलिया नहीं था। उन्होंने कहा कि सीबीआई में अधिकारियों का झगड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच होगी और सच्चाई सामने आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *