November 23, 2024

झोपड़पट्टी के निकट रहने वाला मार्शल आर्ट सीखकर बना वालीवुड का सितारा-

0

 लखनऊ,एक ऐसा नाम जो गुजरात के शहर मोहल्ला गली गली में गूंज रहा है, गुजरात के लोगो के दिलो पर राज कर रहा है जो अपनी कड़ी मेहनत और बेहतर अदाकारियों से आगे बढ़ रहा है, लोगो के दिलो पर छाया हुआ है, और अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब भी है, कौन है वो क्या नाम है कहाँ रहता है, तो आइए आज हम आपको इनके बारे में और इनकी पूरी जिंदगी के बारे में बताते चलें, इनका नाम ‘गुलाब सलाट’ है जो कि एक एक्शन एक्टर के नाम से मशहूर है आनन्द नगर गुजरात के रहने वाले है और इनका जन्म भी आनन्द नगर गुजरात की एक झोपड़ पट्टी में हुवा, इनके पिता का नाम ‘तम्मा भाई सलाट’ है और इनकी माता का नाम ‘सोनी’ है इनके माता पिता दोनों का ही सपना था कि मेरा बेटा हीरो बने पर कुछ आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से इनके माता पिता का सपना पूरा नही हो पा रहा था,क्योंकि इनके घर पर खाने वाले दस और कमाने वाला सिर्फ एक व्यक्ति था इनके माता पिता को कुछ भी समझ मे नही आ रहा था कि आगे क्या किया जाए पर अपने बेटे ‘गुलाब सलाट’ को एक्टर तो बनाना ही है, उस वक्त गुलाब की उम्र कुछ 8 वर्ष के आस पास की थी और गुलाब के सर पर भी एक्टर बनने का बेशुमार जुनून चढ़ा हुआ था तभी इनके पिता तम्मा भाई सलाट ने एक फैसला किया अब चाहे जो भी हो जाए चाहे अपना घर या अपने आपको भी गिरवी क्यों न रखना पड़े मगर मैं अपने बेटे को एक्टर बना के ही दम लूंगा, फिर गुलाब के पिता ने जी तोड़ मेहनत मजदूरी करके एक-एक पैसा जोड़ना शुरू कर दिया फिर गुलाब सलाट को 8 वर्ष की उम्र में एक मार्शल आर्ट ऑल इंडिया वाडो काई कराटे डो एकेडमी इंडिया इंटरनेशनल में एडमिशन दिला दिया, इनके पिता ने कहा कि अगर एक्टर बनना है तो एक्शन स्टंट दोनों ही बहुत जरूरी है, जैसे जैसे इनकी उम्र बढ़ती गई वैसे वैसे गुलाब सलाट एक्शन और स्टंट में डूबते चले गए फिर इन्होंने जी तोड़ मेहनत कर मार्शल आर्ट,नान चाकू,डांस,एक्शन,स्टंट करना भी सीखा, फिर गुलाब सलाट को उनकी एक्टिंग की वजह से कलर्स चैनल पर नाटक और गुजराती मूवी में छोटे छोटे रोल मिलने लगे बस इसी तरह अपने छोटे छोटे रोल और एक्टिंग की कि लोग इनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए और फिर गुलाब सलाट को कई बड़ी फिल्मो में भी काम करने का मौका मिला और वो इसी तरह अपनी एक्शन एक्टिंग की वजह से मशहूर हुए और अपनी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ कर अपनी मंज़िल तक पहुचने में सफल रहे, गुलाब का अभी इतने से भी दिल नही भरा अब इनकी ख्वाहीश बड़ी मूवी और बड़े पर्दे पर आने की है, इनका मकसद है कि जैसे गुजरात के लोगो के दिलो की धड़कन बना हूँ इसी तरह वैसे ही बड़े पर्दे पर आने के बाद पूरे भारत के लोगो के दिलो की धड़कन बनना चाहता हूँ अपनी एक्शन एक्टिंग और स्टंट के जरिए बॉलिवुड में भी नाम कमाना चाहता हूँ,तो ये थी गुलाब सलात की जिंदगी की कहानी ऐसे ही अपनी जिंदगी में काफी ज्यादह स्ट्रगल करके आगे बढे है |
गुलाब सलाट के लिए एक शेर
मशहूर था जो अपना नाम छुपा कर आनन्द नगर गुजरात में
आज पता चला एक नाम गुलाब सलाट भी है |

रिपोर्ट @ आफाक अहमद मन्सूरी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *