December 6, 2025

सूटबूट वाली भाजपा सरकार को नहीं है किसानो की चिंता : कांग्रेस 

0
Dhanjay Singh Thakur Congres 20181011_213027

रमन, मोदी किसान विरोधी 


रायपुर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने रमन सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सूट-बूट वाली भाजपा सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। छत्तीसगढ़ में 15 सालों में किसान बदहाल हुआ है, पैदावारी की रकबा घटा है। फसल खराब होने कर्ज से दबे किसान हताश परेशान होकर आत्महत्या नहीं किये है बल्कि मोदी, रमन की किसान विरोधी नीतियों ने उनकी हत्या की है। भाजपा चाहती है कि किसानों की जमीन उनके अडानी अंबानी जैसे मित्रो के पास रहे। किसान और किसान का बेटा भाजपा के उद्योगपति मित्रों के यहां चौकीदारी करे। उन्होने कहा कि भाजपा के वादा खिलाफी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों में भयानक आक्रोश है। किसान हुंकार रैली में बड़ी संख्या किसानों की शामिल  होने की खबर से भाजपा सरकार घबराई हुई है। और सरकारी मशनरी का दुरुपयोग कर किसानों को हुंकार रैली में शामिल होने से रोकने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2013 के चुनाव में किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपया प्रति क्विंटल व धान का 300 रुपया बोनस प्रति क्विंटल देने किसानों की उपज का एक-एक दाना धान खरीदने, सिंचाई सुविधाओ का विस्तार सहित हर खेत को पानी, सिचाई पम्पो को 24 घण्टा निशुल्क,बिजली देने का वादा कर वादाखिलाफी किया है ।भाजपा सरकार के वादाखिलाफी किसानों में भयानक आक्रोश है। रमन सरकार के कार्यकाल में किसानों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी है जिसे रोकने में रमन सरकार विफल साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *