प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने कहा कि उनके पुत्र के खिलाफ चल रहे जमीन में अवैध कब्जा की साजिश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा,सत्यनरायण शर्मा ,रविन्द्र चैबे, महंत राम सूंदर दास एवं अमितेश शुक्ला सम्मिलित है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने भूपेश बघेल से जानना चाहा है कि वे अपने पिता के वक्तव्य से कितना इत्तेफाक रखते है?
जनता कांग्र्रेस छत्तीसगढ के प्रदेश प्रवक्ता सुबत डे ने कहा कि सम्य समाज में पिता प्रत्येक पुत्र का आदर्श व मार्ग दर्शक होता है, चाहे पुत्र छोटा हो या बडा अतः भूपेश बघेल को स्पष्ट करना चाहिए कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा,सत्यनरायण शर्मा ,रविन्द्र चैबे, महंत राम सूंदर दास एवं अमितेश शुक्ला किस तरह की साजिश उनके खिलाफ रच रहे है? क्या कांग्रेस संगठन में कब्जा करने की लडाई चल रही है? क्या भीषण गुटबाजी से ग्रस्त कांग्रेस ऐसी स्थिती में अपनी लडाई के साथ – साथ भाजपा से किस तरह लडेगी? मात्र जोगी-जोगी कहकर बघेल स्वंय को धोखा दे रहे है या कांग्रेस को? क्या बघेल साथ साथ बैठने के साथ ही इनके विरुद्ध विषवमन करते है
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि उनके पिता नंद कुमार बघेल द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाकर यह स्प्ष्ट है, कि भूपेश बघेल स्वयं से वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस से बाहर निकालने की साजिश रच रहे हैं। ताकि कांग्रेस में वे और उनके चापलूस पदाधिकारी व नेता ही बचे रहे।
जनता कांग्र्रेस छत्तीसगढ के प्रदेश प्रवक्ता सुबत डे ने कहा कि नन्द कुमार बघेल ने कहा कि उनके पुत्र ऐसी रणनीति बना रहे है जिसमे अब अगड़ो की नहीं पिछडो की चलेगी क्या इसलिए ही भूपेश बघेल बार बार दिल्ली इन सामान्य वर्ग के नेताओ की शिकायत करने जाते है ?