नगर निरीक्षक ने ली समिति पदाधिकारियों की बैठक ,बैठक में दिए गए विशेष निर्देश
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान नगर व आसपास क्षेत्र में स्थापित किये गए माता दुर्गा की प्रतिमा के समिति पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक पाली थाना परिसर में सम्पन्न हुई। नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा ने सभी समिति पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्र का यह पर्व शांति सुरक्षा के बीच मनाया जाए। पंडालों में लगने वाले विधुत तार कटे छिले न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नगर निरीक्षक ने कहा कि पंडाल के समीप साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था का ध्यान रखते हुए सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग किया जाए, आयोजन में किसी भी तरह के नशा सम्बन्धी पदार्थ का प्रयोग न हो। श्री मिश्रा ने विसर्जन के दिन निर्धारित समय मे सभी स्थापित माता दुर्गा मूर्तियों को साई मन्दिर के समीप एकत्र कर चल समारोह में शामिल करने का आग्रह किया व चल समारोह में डीजे का प्रयोग न करने,नशे की हालत में जुलूस में शामिल न होने की बात कही।समिति पदाधिकारियों से अपील कर नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि नगर में रखी गई दुर्गा प्रतिमा एक दिन एक साथ विसर्जित किये जायें नही तो बाद में होने वाली किसी भी तरह की जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी। इस बैठक में नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्ड स्थापित माता दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।