आपराधिक मामलों की जानकारी खुद देंगे उम्मीदवार
रायपुर ,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहु ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए राज्य में कुल 2468 सेक्टर मजिस्ट्रे्रट, 2468 सेक्टर, 318 कुल उडऩदस्ता दल, 374 स्थैतिक निगरानी दल कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा या विधानसभा के अभ्यर्थी के लिए नामांकन की तारीख से परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य किए गए व्यय का अलग अलग और सही व्यय लेखा रखना अनिवार्य है। व्यव निर्धारित राशि से अधिक नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में बोल्ड अक्षरों में बताएगा। यदि कोई उम्मीदवार किसी पार्टी विशेष के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है तो उसे पार्टी को लंबित आपराधिक मामलों के बारे में सूचित करना आवश्यक है। संबंधित राजनैतिक दल को अपनी वेबसाइट पर उम्मीदवार के आपराधिक पृष्ठभूमि संबंधित जानकारी रखने के लिए बाध्य किया जाएगा। राजनीतिक दलों की ओर से स्थापित आपराधिकत मामलों वाले उम्मीदवारों के मामले में, चाहे वह मान्यताप्राप्त पार्टियों के हों ऐसे उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने विरूद्ध आपराधिक मामलों की सूचना अपने राजनीतिक दल को दे दी है।