डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे निलंबन रद्द करने की मांग : जनता कांग्रेस ने गृह मन्त्री के बंगले का किया घेराव
रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के तकनीकी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष यस खरे ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की सच बोलने की सजा एक इमानदार को उसके कर्तव्य और सच बोलने से नहीं रोक सकती ,लोकतान्त्रिक देश में यदि आयशा नहीं किया जा रहा तो फिर अपनी अभ्यव्क्ति की आज़ादी पर ही सवालिया निसान खड़ा कर दिया ,क्या अब तानाशाही ही प्रदेश में चलेगी वही अपनी बात को आगे बढ़ाते युए यस खरे ने कहा की सरकार द्वारा रायपुर की डिप्टी जेलर वर्षा डोंगरे का निलंबन तत्काल रद्द किया जाये
इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के गृह मन्त्री के बंगले को घेरने के दैरान कहा की यह सरकार छत्तीसगढ़ीया विरोधी है और यह निलंबन को तत्काल रद्ध करना चाहीये, भाजपा शासन काल के 13 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के लोकल लोगों के साथ अत्याचार बड़ता ही जा रहा है । रोज़गार से लेकर अन्य सभी क्षेत्रों मे छत्तीसगढ़ के होनहार पड़े लिखे युवाओं की अनदेखी की जा रही है जिसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की युवा तकनीकी विभाग कड़ी निन्दा करती है और पूरे छत्तीसगढ़ के पढ़े लिखे युवाओं से आह्वान करती है की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से जुड़ कर अपने हक़ की लड़ाई लड़े ।इस दौरान उनके साथ युवा तकनीकी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.विनोद कुरें रायपुर ज़िला अध्यक्ष इंजी.राहुल तिवारी , ज़िला उपाध्यक्ष इंजी. सौरभ साहू ,ज़िला महामन्त्री इंजी. अनिल चौधरी , इंजी.अजय चन्द्राकर एवं इंजी खेलन बंजारे उपस्थित रहे ।