November 23, 2024

मोर रायपुर-मोर वोट से मतदान के लिए प्रेरित करेंगे एनजीओ

0

रायपुर,  विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से संबद्ध मोर रायपुर क्लब व स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को जागरूक करेंगी। ये संस्थाएं मोर रायपुर-मोर वोट के जरिए कॉलोनियों, झुग्गी बस्तियों, कालेज व विभिन्न संस्थानों में जाकर नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत और संबोधन से मतदान के महत्व को समझाते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। आज गुरुकुल महिला महाविद्यालय और कोपलवाणी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। आगामी दिवसों में रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ मोर रायपुर क्लब और स्वयं सेवी संस्थाएं मिलकर रायपुर के विभिन्न इलाकों में जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करेंगी। इसकी रूपरेखा तैयार करने 9 अक्टूबर को रायपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक आयोजित की गई है, जिसमें रिटर्निंग आफिसर रजत बंसल भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *