रायपुर ऑनलाईन शॉपिंग से सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
रायपुर, राजधानी में ऑनलाईन शॉपिंग वेबसाइड शॉपलॉबी डॉट कॉम प्लेटफार्म के जरिये देशभर में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साइबर क्राइम को अंजाम देने के लिए अंतर्राज्यीय गिरोह ने शॉपिंग करने पर प्वाइंट मिलने के साथ गिफ्ट में कार व मोबाइल का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लेते थे। क्राइम ब्रांच के पोर्ते एएसपी और डीएसपी महेश्वरी ने राजधानी के कोटा निवासी सीए साकेत अग्रवाल को 16 लाख रुपए की ठगी का शिकार होने की शिकायत के बाद कार्रवाई किया। क्राइम बांच ने टीम बनाकर मोबाइल नंबर और रकम जमा करने वाले एकाउंट नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचकर रविवार को कंट्रोल रुम में गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों ने दिल्ली के बदरपुर इलाके में किराए के मकान में हाईटेक कॉल सेंटर का ऑफिस खोल रखा था। राजधानी पुलिस ने दिल्ली व नोएडा से अब तक ठगी के 10 वें कॉल सेंटर संचालकों को 420 के मामले में गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है। ठगी का मास्टर माइंड अजहर आलम उम्र 32 साल मूलत: एटीएम फ्रॉड के गढ़ धनबाद झारखंड का निवासी है। दूसरा आरोपी ऋषि कुमार उम्र 29 साल मथुरा यूपी का निवासी है जो कुछ सालों से गोविंदपुरी दिल्ली में रह रहा था।
हाईटेक ऑफिस से मोबाइल, एटीएम, लैपटॉप, चेकबुक, पेनकार्ड जब्त:
आरोपियों के दफ्तर से 34 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप, 3 डेस्कटॉप व सीपीयू,3 लैंडलाइन फोन, 18 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक,3 पेनकार्ड, सील व करोड़ों रुपए की ठगी का हिसाब किताब जब्त हुआ है। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी खाते व मोबाइल नंबरों का उपयोग किया करते थे। दूसरों के बैंक खातों को किराए में लेकर ट्राजक्सन कर पैसों की हेराफेरी ऑनलाइन किया करते थे। आरोपी बेरोजगार लोगों को नौकरी पर रखते थे। ई-कामर्स के जरिये और कॉल सेंटर के साथ खुद की कोरियर सर्विस भी संचालित करते थे। पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि आरोपी अजहर 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई किया है। लगभग 8 सालों से कॉल सेंटर पर कार्य कर बातचीत करने का तौर तरीका सिख रखा है। इसके बाद ज्यादा पैसे कमाने के लिए साइबर क्राइम के जरिये लगभग एक से डेढ़ साल से ऑनलाइन फर्जी कंपनी चला रहे थे। पेनकार्ड में मिस्टर इंडिया मार्केटिंग कपंनी के नाम से जारी कराया गया है।
-16 बार में किस्तों में जमा कराएं 16 लाख:
थाना सरस्वती नगर में मारुती लाईफ स्टाईल कोटा निवासी पीडि़त सीए साकेत अग्रवाल ने 8 मार्च दोपहर 3 बजे को ठगी का शिकार होने की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 3 अक्टूबर को धारा 420 तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक के प्रार्थी साकेत अग्रवाल के मोबाइल में आरोपी फोन नंबर 9184480-31777 का धारक ने अपना नाम अंजली और नंबर 1141102486 , 1181102485 का धारक ने फोन पर शॉपलॉबी डॉट कॉम कंपनी से बात करने का झांसा देकर प्लान बताया। पहली बार में 2149 रुपए की खरीददारी पर दस दिन में डिलवरी देकर लगभग 48 हजार रुपए का मोबाइल एस-9 को दिया। इससे सीए का लालच बढऩे से मोबाइल पर फिर से कॉल कर ऑनलाइन शॉपिंग पर प्वाइंट मिलने पर गिफ्ट में कार व मोबाइल मिलने का ऑफर बताकर जाल में फंसा लिया। साकेत द्वारा ऑनलाईन खरीदी के बाद आरोपी के द्वारा बताए खाता में 16 लाख 35 हजार 670 रूपए जमा करा दिया गया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर में बाद करने और रिफंड नहीं आने पर धोखाधड़ी के शिकार पीडि़त युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।