एन एस यू आई के उपाध्यक्ष समेत 1000 कार्यकताओ ने मिलाया जोगी कांग्रेस से हाँथ
रायपुर राजधानी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि अचार सहित लागू होने के बाद पहला कांफ्रेंस है , एन एस यू आई प्रदेश उपध्यक्ष जसमीत सोनू शर्मा,व 1000 साथियो के साथ पार्टी में जुड़ रहे हमारी पार्टी सभी का स्वागत करती है।
जसमीत सोनू ने कहा की छत्तीसगढ़ की आज जो स्थिति है उसमे बेरोजगारी की समस्या प्रथम है ,वही महिला अत्याचार के भी आये दिन मामले सामने आ रहे है।मैं जोगी जी की विचारधारा जिसमे जन्म लेते ही बालिकाओ को एक लाख रुपये का बीमा जिसका जिक्र उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किया है इन्ही को आदर्श और प्रेरणा मान कर हम सभी साथियो के साथ जनता जोगी कांग्रेस की सदस्यता ले रहा हू ,
वही एक सवाल के जवाब में जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि शराब बेचने का अधिकार प्रदेश सरकार को देने पर पुनः विचार करे,
वही दूसरे सवाल के जवाब में जोगी ने कहा प्रदेश में 2 चरणों की जगह 3 चरणों मे चुनाव होता तो ज़्यादा अच्छा होता, खैर हम चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते है।