केंद्रीय विद्यालय का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण : सर्वसुविधायुक्त परिसर में बेहतर हो सकेगी पढ़ाई: डॉ. रमन सिंह

0
sa63

लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बना है भवन

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह सर्वसुविधायुक्त भवन विद्यार्थियों के लिए खासा उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि अच्छे सर्वसुविधायुक्त भवन में बेहतर माहौल में पढ़ाई भी अच्छी होती है। बच्चों के चेहरे में खुशी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस मौके पर सांसद श्री अभिषेक सिंह ने बच्चों से कहा कि पुरानी इमारत में काफी समस्या थी। बरसात में तो खासी दिक्कत होती थी। मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर यह भवन तैयार हुआ है। अब आप लोग खूब मन लगाकर पढ़ाई कीजिए। उल्लेखनीय है कि यह भवन 16 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री राजेश मूणत, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, महापौर श्री मधुसूदन यादव, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामजी भारती, राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, राज्य ऊर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री रमेश पटेल, नगर निगम सभापति श्री शिव वर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *