October 26, 2024

सीएमडी कॉलेज बिलासपुर में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में पहुंचे स्वीप आईकॉन अखिलेश पांडे

0

बिलासपुर,आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है और बिलासपुर जिले में इस कार्यक्रम को बहुत ही नए तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें कि आज सीएमडी कॉलेज में जिला स्तरीय पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता रखी गई और इस कार्यक्रम को देखने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि स्वीप आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे एवं सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे पहुंचे सभी अतिथियों ने प्रतियोगियों की रचना देखें और उनसे बातचीत की इस दौरान आशुतोष ने वोटिंग के महत्व को समझाते हुए सभी से वोट डालने की अपील की स्वीप के आइकॉन अखिलेश जो कि रोज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए

अलग-अलग स्थानों पर जाकर विभिन्न कार्यक्रम कर रहे हैं उन्होंने भी सभी मतदाताओं से मत देने और अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे ने जिला

प्रशासन को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए बधाई दी और कहा कि उनका कॉलेज जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर हर समय इस कार्यक्रम के लिए उपलब्ध है इस दौरान सीएमडी महाविद्यालय में बहुत से प्राध्यापक व विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतियोगी उपस्थित रहे जिनमें से मुख्य रूप से सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य संजय सिंह उप प्राचार्य चंद्राकर कमलेश शुक्ला पूरन सिंह चौधरी दीपक चक्रवर्ती विजय करमाकर एवं बहुत से प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *