October 26, 2024

शराब औऱ शराब कोचियों का सरकारीकरण करना अमर की उपलब्धि-धनंजय सिंह

0

छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए रमन अमर उत्तरदायी

रमन अमर ने मिलकर सरकारी स्कूल, अस्पताल किये बंद शराब की दुकान खोलें

रायपुर, मंत्री अमर अग्रवाल के उपलब्धि के बखान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब बेचने का सरकारीकरण करना रमन-अमर की उपलब्धि है। सरकारी अस्पताल और सरकारी स्कूलों को बंद कर जगह-जगह शराब की दुकान खोलना और शराब से ज्यादा से ज्यादा राजस्व एकत्रित करना इनका लक्ष्य रहा है। 2003 में जब भाजपा की सरकार बनी तो राज्य में प्रति वर्ष शराब से 375 करोड़ का राजस्व मिलता था जो अमर के शराब नीति से बढ़कर 2017 में 4000 करोड़  पहुंच गया और 2018 में 4400 करोड़ तक पहुंचाने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार शराबबंदी का संकल्प लेती है और भारत मातावाहिनी बनाकर महिलाओं को नशा के खिलाफ खड़े करती है। महिलाएं सरकार पर भरोसा कर अपने घर के बाहर लाठी-डंडा लेकर महिलाओं का समूह बनाकर  जागरूकता लाकर शराब के कारण प्रदूषित अपने गांव, गली, घर के आसपास के वातावरण को साफ सुथरा करने अभियान चलाती है। वहीं दूसरी ओर रमन-अमर मिलकर शराब बेचने वर्षों पुरानी नीति को बदलकर राज्य में सरकार के द्वारा शराब विक्रय शुरू करते है छत्तीसगढ़ के माताओ-बहनों के साथ धोखा फरेब है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन-अमर का लक्ष्य राज्य की अंतिम घर तक शराब को पहुंचाना है। राज्य का युवा नशे में झूमता रहे ऐसी सोच के साथ भाजपा काम कर रही है। शराब के कारण राज्य की आधा से ज्यादा आबादी पीड़ित है। रमन-अमर के शराब में कई घरों को तबाह कर दिया, शराब के कारण कई बच्चों को स्कूल जाने से वंचित कर दिया, कई महिलाओं को अपने सुहाग  खोना पड़ा है, खेती की जमीन इस शराब के कारण बिक चुकी है। शराब के कारण अपराध का ग्राफ बढ़ा है। शराब के कारण जो मौते हो रही है उसके आंकड़े सरकार के पास नहीं है। जबकि हकीकत है कि जितनी मौतें नक्सलवाद या अन्य प्रकार के दुर्घटनाओं से बीमारी से होती है उससे कहीं ज्यादा मौतें शराब के कारण हो रही है जिसको रोकने में रमन सरकार का कमीशन प्रेम जिम्मेदार हैं। शराब की बिक्री अधिक से अधिक होने से जो कमीशन भारतीय जनता पार्टी को मिलता है जिसे भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में पूर्ण शराबबंदी के लिए दृढ़ संकल्पित है। कांग्रेस ने इसके लिए राजनीतिक प्रस्ताव पास किया है और कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *