ज नाम से घबरा जाती है पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष रेणु जोगी
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रेणु जोगी को अब “ज” शब्द से डर लगता है,सागौन बंगले में प्रेस कांफ्रेस के दौरान रेणु जोगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन के उतार चढ़ाव के बारे में चर्चा की ,श्रीमती रेणु जोगी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए मेरी शादी के बाद का सबसे महत्वपूर्ण है. मैंने यह किताब एक दर्शक के रूप में लिखी है. इस पुस्तक में राजनीति की कुछ ऐसी बातें भी हैं जिसकी में खुद गवाह नही हूं, लेकिन इसकी जानकारी उस घटना के जानकार लोगों से लिया है.
उन्होंने कहा कि ‘ज’ अक्षर का मेरे जीवन से गहरा नाता है. चाहे वह जाति प्रकरण हो, जूदेव ऑडियो कांड, जग्गी हत्या कांड, भाजपा के जर्सी गाय देने वाली घोषणा, झीरम घाटी और अब पार्टी का नाम जनता कांग्रेस. उन्होंने बताया कि कुल तीन साल में उन्होंने ये किताब लिखी.श्रीमती रेणु जोगी ने विद्याचरण शुक्ल और अजित जोगी से जुड़े एक वाक़ये को याद करते हुए कहा कि जोगी जब कलेक्टर थे, उस समय विद्याचरण शुक्ल ने उनसे कहा था कि आगे चलकर तुम
मुझसे कोई भी मदद मांग सकते हो. मैं जो भी सम्भव होगा करूंगा.कुछ सालों बाद जब जोगी राजनीति में आ चुके थे, उन्होंने शुक्ल जी को वादा याद दिलाते हुए पूछा कि क्या आपको अपनी बात याद है. तब उन्होंने कहा बिल्कुल याद है पर मेरा वादा एक अधिकारी से था और अब आप राजनेता हैं. इसलिए मैं ये वादा अब पूरा नहीं करूंगा.इस कार्यक्रम के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सभी को अपना वादा याद दिलाते हुए कहा की आज रास्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती है और उनके विचारो को जीवन में उतरने का समय है आइये हम सब मिल कर शराब जैसी बुरइयो का अंत करने का संकल्प ले ,इस के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओ के साथ शराब को आग के हवाले किया , इसके बाद सभी पत्रकारों के लिए सागौन बंगले में ही दोपहर के खाने का इंतज़ाम किया गया