एक ट्रक में भरी 500 पेटी मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब समेत 03 आरोपी महासमुंद क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
महासमुंद,छत्तीसगढ़ मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम टीम को सख्त निर्देश दिया गया था कि बाहरी राज्य से होने वाले मादक पदार्थ का परिवहन को रोकने क्राईम टीम को निर्देशित किया गया था। इसी परिपेक्ष्य में क्राईम टीम को सूचना मिली थी कि महासमुन्द जिले के सीमावर्ति इलाकों में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब लाकर खपाया जा रहा है जिसपर से पिछले लगभग 15 दिनों से लगातार इस कार्यवाही को करने के लिये टीम मेहनत कर रही थी रात्रि में टीम भेष बदलकर फिंगेश्वर, आरंग समोदा, सरायपाली, बसना सीमावर्ती क्षेत्र में गस्त कर निगरानी रखी हुई थी तथा यह भी पता कि महेन्द्र पटेल द्वारा पूर्व में कई बार शराब मंगाकर जंगल में ट्रक से खाली कराकर तत्काल ही दो गाड़ियों में वितरण कर देता था एवं शेष बचे शराब को जेसीबी के माध्यम से गढढा खोदकर जमीन में गढ्ढा खोदकर छुपा देता था। क्राईम ब्रंाच की टीम द्वारा रात रात
भर जागरण कर पता तलाश कर रही थी तथा पूर्व में कोचिया लोगों के उपर पुलिस द्वारा छापामारकर कार्यवाही की जाती थी जिसमें मध्यप्रदेश की शराब मिलती थी तथा इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस द्वारा शराब बेचने वाले कोचियों के उपर निगाह रखी गयी थी तथा शराब बेचने वाले कोचियों को मदद ली गयी जो बताया कि आजकल में शराब आने वाला है तब क्राईम ब्रंाच की टीम द्वारा लगातार तीन दिनों तक रायपुर एवं महासमुन्द रोड़ में पडने वाले टोल नाका में क्राईम ब्रंाच की टीम द्वारा भेष बदलकर तैनात किया गया था एवं हर गाड़ी के उपर नजर रखकर उस कोचिये के सूचना के आधार पर निगरानी रखना प्रारंभ किया गया कि इसी दौरान दिनांक 01.10.18 को मुखबीर से सूचना मिलि कि तीन व्यक्ति एक 10 चक्का एम पी पासिंग ट्रक में म0प्र0 से भारी मात्रा में शराब लेकर बसना से पिरदा की ओर जाने वाली है तथा चनाट चैकी भंवरपुर एरिया में महेन्द्र पटेल द्वारा जंगल में उतारने की सूचना मिली थी, यह भी पता चला था कि जो शराब मंगाया है वह अपने 20-25 लड़कों को उस क्षेत्र में पैसे देकर वाचर के रुप में लगाया है जिससे क्राईम की टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि कार्य कैसे किया जाय तथा तत्काल ही सूचना पुलिस अधीक्षक को दी जाकर मार्गदर्शन लिया गया। सूचना तस्दीक हेतु क्राईम की टीम पिरदा के पास में घेरा बंदी कर ट्रक के आने का इन्तजार कर रही थी कि ट्रक क्रं0 एमपी 06 एचसी 2730 से महेन्द्र पटेल, द्वारा ट्रक से शराब अदला बदली कर रहे के तभी
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेरा बंदी कर रेड किया गया मौके पर (1) राजू डांगी पिता महेन्द्र सिंह डांगी उम्र 30 वर्ष सा0 ओडेर अशोकनगर थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर, (2) संजू पाटीदार पिता हरिकिशन पाटीदार उम्र 25 वर्ष सा0 शेखपुरा थाना मण्डी जिला सिहोर म0पं0 (3) सन्नी कुमार सिंह पिता सुधीर सिंह उम्र 25 वर्ष सा0 वार्ड नं0 2 अलीगंज थाना बिकोठी जिला पुरलिया बिहार का रहना बताया तथा मौके से महेन्द्र पटेल, फरार हो गये। वाहन की जांच की गयी जिसमें सिमेन्ट का बना इंट भरा हुआ था, चारों तरफ से चेक करने के पश्चात भी कुछ समझ नही आ रहा था, परन्तु मुखबीर की सूचना सटीक थी, पुनः ट्रक की बारिकी से जांच करने पर स्टेपनी के उपर एक दरवाजा नजर आया जिसपर संदेह और पुख्ता हो गया, दरवाजा को खुलवाने से अन्दर एक बड़ा सा चेम्बर बना हुआ था जिसमें सफेद कार्टूनों में अंगेजी गोवा शराब भरा हुआ नजर आया जिसे खाली कर गिनवाने से 500 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब जुमला 4500 लीटर कीमती लगभग 2250000/- (बाईस लाख पचास हजार) का भरा हुआ मिला। तीनों आरोपियों से 500 पेटी अंग्रेजी शराब, एक 10 चक्का ट्रक कीमती 2000000/- जुमला 4250000/- जप्त कर एवं आरोपी (1) राजू डांगी पिता महेन्द्र सिंह डांगी उम्र 30 वर्ष सा0 ओडेर अशोकनगर थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर, (2) संजू पाटीदार पिता हरिकिशन पाटीदार उम्र 25 वर्ष सा0 शेखपुरा थाना मण्डी जिला सिहोर म0पं0 (3) सन्नी कुमार सिंह पिता सुधीर सिंह उम्र 25 वर्ष सा0 वार्ड नं0 2 अलीगंज थाना बिकोठी जिला पुरलिया बिहार गिरफतार कर थाना बसना में 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु सूपूर्द किया गया। तथा घेराबंदी के समय महेन्द्र पटेल व अन्य अंधेरे का फज्ञयदा उठाकर भागने में सफल रहे।