November 22, 2024

चिरमिरी के फर्जी पत्रकार धर्म की आड़ में कर रहे कुकर्म

0

माई की बगिया बना गांजा, सट्टा जैसे अवैध कारोबार चलाने का अड्डा

विधायक, महापौर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोस्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सहित जिले के कई नामी गिरामी हस्तियो से लाखो रूपये का चंदा लेने के बावजूद अभी तक नहीं बन पाया मंदिर

दो साल से ज्यादा समय से चल रहा है मंदिर के नाम पर चंदा वसूली का धंधा, वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर हो रहा है अवैध धंधो का संचालन

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व आंगनबाडी कार्यकर्ताओ सहित सैकड़ो  से ज्यादा मोहल्ले वासियो द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पत्र देने के दो माह बाद भी चिरमिरी पुलिस नही शुरू  की जांच, पुलिस की भूमिका पर लग रहे है सवालिया निशान?

फर्जी पत्रकारों की वजह से कलंकित होती कलम

जोगी एक्सप्रेस 

कोरिया जिले से धर्मजीत सिंह की रिपोर्ट 

चिरमिरी कोरिया छत्तीसगढ़

चिरमिरी ।इन दिनों समूचा चिरमिरी छेत्र चंद फर्जी पत्रकारों की वजह से पत्रकारिता को कलंकित करने पर तुले हुए है बीते दिनों इसी कड़ी में हमने जोगी एक्सप्रेस के माध्यम से इन असमाजिक कार्य करने वालो के खिलाफ मुहीम चलाई जिस को देखते हुए कई समाजसेवी व्यक्तियों ने जोगी एक्सप्रेस की सराहना करते हुए ,इन तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ ठाणे में दर्ज कराइ कई शिकायते ले कर प्रतिदिन हमारे सव्दताओ से मिल कर न्याय दिलाने की बात कह कर इन के क्रत्यो को उजागर करने की मांग कर रहे.बीते दिनों थाना चिरमिरी में अपनी लिखित शिकायत देते हुए कुछ इस तरह से हाल बयान किया की  कोरिया   जिले में पत्रकारिता को बदनाम कर रहे चिरमिरी के दो फर्जी पत्रकार अभिजीत मुखर्जी एव बी. पी. तिवारी हल्दीबाड़ी के पंचवटी पर्वत के नीचे स्थित वन विभाग की जमीन जो की वर्तमान में एस. ई. सी. एल. के पास लीज पर है वहां पर मंदिर बनाने के नाम पर अवैध रूप से कब्जा करके वहां गाजां एवं ब्याज , सट्टे के अवैध कारोबार का संचालन कर रहे है । इस मंदिर परिसर में सुबह 7 बजे से लेकर देर रात 11 बजे तक असमाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है । तथा हर दिन इसके आस पास असमाजिक तत्वो को गांजे की चिलम से धुंआ उड़ाते एवं सट्टे की पट्टी काटते कभी भी देखा जा सकता है ।
वही सूत्रों की माने तो  ये दोनो फर्जी पत्रकार पिछले ढाई सालो से यहां मंदिर बनाने के नाम से पूरे कोरिया जिले में घूम घूमकर चंदे की वसूली कर रहे है तथा इनके इस फर्जी वसूली से क्षेत्र के विधायक श्याम  बिहारी जायसवाल, महापौर के. डोमरू रेड्डी, भाजपा युवा मोर्चा के कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोस्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष डा0 विनय जायसवाल एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव भी नही बच पाये है ।
लेकिन पिछले ढाई सालो में लाखो रूपये का चंदा वसूल करने के बाद भी अभी तक न तो मंदिर ही बन पाया है और न ही प्राण प्रतिस्ठा हो पायी है । मंदिर के नाम पर केवल कमरे का निर्माण किया गया है जिसमें अभी तक प्लास्टर भी नही चढ़ा है ।
जानकारों की माने तो मंदिर के नाम पर यहां हो रहे गांजे एवं ब्याज सट्टे के अवैध कारोबार से पूरा मोहल्ला परेशान  है तथा असमाजिक तत्वो के जमावड़े एवं गांजे के उड़ते धुए के बीच हो रहे अश्लील  गाली गलौज के कारण इस स्थान से महिलाओ व युवतियो का गुजरना मुश्किल  हो गया है । जिससे परेशान  होकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो0 ईमाम व आंगनबाडी कार्यकर्ताओ सहित मोहल्ले के सैकड़ो लोगो ने 15 मार्च 2017 को चिरमिरी थाने में एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र देकर उपरोक्त दोनो फर्जी पत्रकारो के अवैध कारोबार को बंद कराने तथा इन दोनो के उपर कड़ी कार्यवाही की मांग की । लेकिन उपरोक्त शिकायत  को दिये लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी चिरमिरी पुलिस ने अभी तक इस शिकायत की जांच ही प्रारंभ नहीं की है जिससे स्थानीय नागरिको में आक्रोष व्याप्त है तथा वे उपरोक्त मुद्दे पर आन्दोलन की तैयारी कर रहे है

इनका कहना है-

मुझे इसकी शिकायत मिली है । यदि महिलाओ के साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी या छेड़छाड़ की घटना हो रही है तो इस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी और जो भी इस नशे  के कारोबार में संलिप्त पाये जायेंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी । आज से उस क्षेत्र में नियमित गस्त  लगायी जा रही है । जो भी असमाजिक तत्व मौके पर मिलेगे उनके उपर कार्यवाही की जायेगी ।

सुजीत कुमार
जिला पुलिस अधीक्षक
कोरिया

आपके द्वारा मुझे यह बात मालूम हुई है । यदि इस तरह का अतिक्रमण हमारी जमीन पर हुआ है तो मैं आज ही एक जांच टीम वहां के लिए रवाना करूंगा । यदि जांच में उपरोक्त गड़बड़िया पायी गई तो संबंधित व्यक्तियो के उपर मुकदमा कायम कराया जायेगा और अवैध निर्माण को गिराने की भी कार्यवाही की जायेगी ।

के. सामल
मुख्य महाप्रबंधंक
एसईसीएल चिरमिरी मो .942553301

यदि वहां आने जाने वाली महिलाओ ने षिकायत की है तो पुलिस को इस तरह के मामलो में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए । यदि इस तरह का अवैध और अनैतिक कार्य वहां पर हो रहा है तो अब तक इस पर कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं हो पायी है । यह एक गंभीर विषय है और पुलिस को इस पर गंभीरता से कार्यवाही करनी चाहिए

के. डोमरू रेड्डी
महापौर
नगर पालिक निगम चिरमिरी9425584241

उपरोक्त स्थान प्राकृतिक रूप से सुरम्य है । मैं केवल एक बार वहां गया हूं । मुझे अच्छा लगा । यदि इस पर कोई षिकायत हुई है तो वह द्वेसवष की गई हो सकती है । वह जमीन वन विभाग की है, एसईसीएल की है, षासकीय है या निजी है, इसकी मुझे जानकारी नही है ।

लखनलाल श्रीवास्तव
प्रदेष उपाध्यक्ष
भाजपा किसान मोर्चा मो .9425584562

इस संदर्भ में मुझे ज्यादा जानकारी नही है । मैं इस पर कोई टिप्पणी नही कर पाउंगा ।

संजय सिंह
जिला अघ्यक्ष
भाजपा युवा मोर्चा मो .7587230000

 

मुझे इस मामले की जानकारी पूर्ण रूप से नहीं है फिलहाल मै बाहर हु और २४ को आ कर ही इस पर कोई प्रतिक्रिया दे पाउँगा 

डॉ विनय जायसवाल 

प्रदेश उपाध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) कांग्रेस मो.931088418 

मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा ये सब पूजा और साधना के लिए है जिस से सब की भावना जुडी होती है यदि कोई भी व्यक्ति आस्था और भावना से खिलवाड़ करता है तो वह अपराध का भागिदार होगा चाहे वो कोई भी हो या कोई भी पद क्यू न हो ,और रहा सवाल गांजे या और भी किसी तरह के नशे का तो जरुर इस मे पुलिस की मिली भगत होगी ,बिना पुलिस की मदद पहुचाये इस तरह का कारोबार ज़्यादा दिनों तक नहीं टिकता ,मै पुलिस के आला अधिकारियो से मांग करूँगा की तरह के असमाजिक कार्य करने वालो पर कठोर कार्यवाही करे, ताकि दोबारा कोई इस अवैध कार्य की आड़ में धर्म और आस्था का मजाक न बना सके 

संजीव अग्रवाल 

सह प्रभारी कोरिया 

मो.9425204900

आज से लगभग 2 वर्स पूर्व उस स्थान पर शौच के लिए महिलाये जाती थी । वहां पर किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक स्थल नहीं था । हां, पहाड़ के उपर प्राचीन शिव  मंदिर है जहां पर वर्सो से शिवरात्रि का मेला लगता आ रहा है । कुछ शरारती तत्वो के द्वारा अपने नशे  के कारोबार के लिए धर्म का आड़ लेकर उपरोक्त स्थान पर अवैध निर्माण कर उसे मंदिर का नाम दिया गया है । जहां सुबह शाम  गांजा पीने वालो की लाईन लगी रहती है । चूंकि इस वक्त महिलाओ को नित्यकर्म के लिए निकलना पड़ता है । वहां पर अक्सर महिलाओ के साथ छेड़छाड़ की घटनाये होती रहती है । पूर्व नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मै पुलिस के आला अधिकारियो से यह मांग करता हूं कि धर्म की आड़ पर फल फूल रहे इस नशे  के कारोबार को जल्द से जल्द बंद कराये ताकि यहां के लोग शांतिपूर्ण  जीवन व्यतीत कर सके

मो0 ईमाम
पूर्व नेता प्रतिपक्ष
नगर पालिक निगम चिरमिरी मो .9981412137

 

इस मंदिर के संचालक दोनो तथाकथित पत्रकार वास्तव में पुलिस के दलाल है । ये दोनो यहां के युवाओ को डराने धमकाने के लिए पहले उनके खिलाफ चिरमिरी थाने में शिकायत  कराते है । फिर उस मामले  को निपटाने के लिए पैसो का लेन देन करते है जिसमें पुलिस के अधिकारियो का भी हिस्सा होता है । अब यही लोग माई की बगिया के नाम से वन विभाग द्वारा एसईसीएल को लीज पर दी गई जमीन में कब्जा करके वहां से ब्याज और  गांजे का धंधा संचालित कर रहे है ।शाम  के समय अक्सर महिलायें यहां टहलने के लिए निकलती है जिन्हे इन असमाजिक तत्वो के कारण काफी परेशानी  होती है । कुछ दिन पहले ही एक छोटी बच्ची ने मेरे पास आकर माई की बगिया के पास किसी युवक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की शिकायत  की थी जिस पर मैं अपने साथियो के साथ वहां पहुंचकर उस युवक की खबर ली थी । बाद में उसके द्वारा माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया । चिरमिरी थाने में थाना प्रभारी के पद पर शिवेंद्र  सिंह राजपूत की पदस्थापना के दौरान यहां चल रहे अवैध धंधो पर कड़ाई की गई थी लेकिन सुनील सिंह के पदस्थ होते ही इन दलालो के हौसले बुलंद हो गए है ।

ओम प्रकाश  कश्यप 
एमआईसी सदस्य
नगर पालिक निगम चिरमिरी मो.9893603562

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *