बघेल अपने बड़े नेताओं को बलि का बकरा बनाने में जुटे हैं : भाजपा
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की ओर से अपने बड़े नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी बनाए जाने की सुगबुगाहट पर चुटकी लेते हुए इसे कांग्रेस की हताशा और सत्ता की लालसा का एक और प्रमाण बताया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने रविवार को अपने एक वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस को अपने सियासी ड्रामों के बाद भी आईने की तरह अपनी हार साफ नजर आ रही है और वह सत्ता के लिए येन-केन-प्रकारेण हथकंडे अपना रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के अभा महासचिव (प्रशासन) मोतीलाल वोरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ताम्रध्वज साहू आदि को चुनावी समर में उतारने की कोशिशों में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ऐसा करके एक ओर जहां अपनी सत्ता लोलुपता का परिचय दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़े नेताओं को मैदान में उतारकर उन्हें बलि का बकरा बनाने की साजिशाना-सियासत कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस की हार का ठीकरा बाद में इन बड़े नेताओं पर फोड़ा जा सके। सुंदरानी ने कहा कि बघेल को अपनी तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस की जीत की जरा सी भी संभावना नजर नहीं आ रही है।