रायपुरजनता कंग्रेस छत्तीसगढ़ जे की प्रदेश स्तरीय जिला अध्यक्षों की बैठक आज दोपहर 12 बजे से संध्या 7 बजे तक रायपुर स्थित जोगी निवास सागौन बंगले में आयोजित की गयी । जिसमें 39 जिला अध्यक्ष, 23 उप जिला अध्यक्ष सहिंत सभी जिला के शहर अध्यक्ष उपस्थित हुए। पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी की अध्यक्षता एवं विधायक अमित जोगी, आर के राय, मीडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी, प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक विधान मिश्रा, परेश बागबाहरा, हदय राम राठिया, डाॅ बालमुकुंद देवांगन, गुलाब सिंह, अंतुराम कश्यप, चंद्रभान बारमते, डी पी धृतलहरे की उपस्थिति में संगठन द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा, आगे के कार्य योजना की रूप रेखा , प्रत्येक मतदान बुथ स्तर तक सदस्यता, पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय, पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, गांव के प्रत्येक घर तक गुलाबी झंडा लगाने सहिंत बेहतर प्रचार हेतु वाल राईटिंग करने के विषय पर विस्तृत चर्चा पर समस्त पार्टी अध्यक्षों से रायसुमारी की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की 5 ‘‘स ’’ आधार स्तंभ है जिसमें सदस्यता, संगठन , समन्वय, संसाधन एवं स्थानीयता प्रमुख है और यदि हम सब मिलकर इस ‘‘स’’ के प्रचार में तन मन धन से जुट जाये तो अंतिम ‘‘स’’ सफलता भी हमारी ही होगी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनाने के पीछे मेरा उददेश्य मात्र छत्तीसगढ़ वासीयों की, के लिए उनकी सरकार की स्थापना एक मात्र उददेश्य है। दोनो राजनैतिक दल छत्तीसगढ़ को अन्य राज्यों की तुलना में कम विधानसभा सीट होने के कारण कम महत्व देते है किन्तु हम , हमारा एक धर्म एक कर्म छत्तीसगढ़ ही है अतः छत्तीसगढ़ का सर्वांगिण विकास, युवाओं को रोजगार , महिलाओं को बेहतर जीवन स्तर, युवा बहनों को सुरक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने कार्यो की सूची सहित उनके द्वारा अपने अपने जिलों मे किये गये कार्यो की रिपोर्ट माननीय अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा। अध्यक्ष महोदय ने प्रत्येक जिला अध्यक्षों के कार्यो की समीक्षा की और अधिक बेहतर कार्य करने सहित प्रत्येक घर तक पैठ बनाने की सलाह दी। इस दौरान कई जिला अध्यक्षो ने अपने जिलों में अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं करने की जानकारी भी दी गई इस दौरान अंबिकापुर जिला अध्यक्ष ने छात्र संगठन अध्यक्ष पर प्रर्दशन के दौरान धारा 151 में गिरफ्तारी एवं जेल भेजने जैसे जिला प्रशासन का प्रताड़ित करने के रवैये की शिकायत की गई। आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से डाॅ ओमप्रकाश देवांगन, बृजेश साहू , संजीव अग्रवाल , राहिल रउफी, बलदाऊ मिश्रा, जनरल सिंह भाटिया, तामेश्वर सतनामी, प्रमोद सिंह , दानिस रफिक, अर्जुन हिरवानी, ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी , शरद रणसिह, पुलक भटटाचार्य , संतोष गुप्ता , राम सिंह अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल , मेहुल मारू, निर्मला बंजारे , त्रिलोच नायक, मनोज पाण्डेय सहित सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।