November 25, 2024

मुख्यमंत्री ने पखांजूर में किया 108.96 लाख रूपए की लागत के कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास

0


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिह ने आज प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान आज उत्तर बस्तर (कांकेर) के अंतर्गत पखांजूर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिनी स्टेडियम में आयोजित आमसभा में 108 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर 54 हजार 221 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक सौ 4 करोड़ 86 लाख रूपए की राशि की सामग्री तथा राहत व सहायता राशि वितरित की।
मुख्यमंत्री ने पखांजूर में 132/33 क.ेव्ही के विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण किया। इस केन्द्र के प्रारंभ होने से अब इस वनांचल के 250 गांवों में बिजली के कम वोल्टेज समस्या नहीं होगी। इससे किसानों को भी सिचांई के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि, 19 किसानों को सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पंप, संचार क्रांति योजनांतर्गत जिले में 53 हजार 701 हितग्राहियों को मोबाईल, किसानों को प्याज बीज -सब्जी बीज मिनीकिट, डीजल पंप, 25 किसानो स्प्रिंकलर सेट, पश्चिम वनमण्डल भानुप्रतापपुर के 160 हितग्राहियों को बांस कूपों की सुरक्षा एवं बांस विदोहन हेतु वर्ष 2015-16 का लाभांश 33 लाख 47 हजार रूपए, श्रम विभाग की योजना में 150 महिला श्रमिकों को सायकल वितरित की। इस अवसर पर वन मंत्री श्री महेश गागडा, सासंद श्री विक्रम उसेण्डी, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अंतागढ़ विधायक श्री भोजराज नाग, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, बस्तर कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर रानू साहू, एसपी क.ेएल.ध्रुव सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *