November 26, 2024

सी डी कांड का भूपेश बघेल ने किया खुलासा, मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

0

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुपेश बघेल की जेल से रिहाई के बाद पहली प्रेसवार्ता

हमे झीरम घाटी के बाद अब मौत का भी भय नही है तो जेल से क्या डरेंगे -भुपेश बघेल

अदालत में हम करेंगे साबित -भुपेश बघेल

छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने एक राजनैतिक बदबूदार दलदल मे बदल दिया

भुपेश बघेल अध्यक्ष को हटाने के लिए की गई थी साजिश – भुपेश

शासन का सबसे बड़ा भय जेल


रायपुर । सीडी कांड में जमानत मिलने के बाद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज पत्रकार वार्ता लेकर कहा की रमन सिंह और उनके कार्यालय के अधिकारी cd कांड में लिप्त रहे है, ये हम अदालत में सिद्ध करेंगे। रमन ने छत्तीसगठ की राजधानी को बदबूदार दलदल में तब्दील किया। Cd मामले में सीबीआई ने अदालत में चार्जशीट तो दर्ज की। उन्हें बताना होगा की विनोद वर्मा ने प्रकाश बजाज को धमकी नही दी थी तो ये बताना होगा की वो व्यक्ति कौन था जिसने प्रकाश बजाज को धमकी दी थी। पुलिस की विवेचना कहा है । रिंकू खनूजा की मृत्यु की जांच सीबीआई ने क्यो नही की। क्यो उनके परिजनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही सौपी जा रही है। अरुण बिसेन की सीडी कांड में क्या भूमिका है। ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट क्यो नही की।

भूपेश ने कह की मुझे फसाने की कोशिस की गई है, लेकिन अभिशाख सिंह और cm मैडम के नान घोटाले में भूमिका की जांच क्यो नही हुई।

झीरम की जांच विधानसभा में बोलने के बाद भी क्यो नही की गई।

किसानों को बोनस देने की बात की थी पर नही हुई।

उन्होंने कहा की मुझे शक है की मुख्यमंत्री कही मंत्रियों की सीडी तो नही बनवा रहे है।

इन सवालो के जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *