चिरमिरी में भागीरथी बने श्रीवास्तव .जगह जगह अपने सौजन्य से टैंकरों से भेज रहे पानी

जल संकट को देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उप्पाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने अपने सौजन्य से कराया जल टैंकर उपलब्ध ।
अगर समय रहते एसईसीएल व नगर पालिक निगम कोई ठोस पहल की होता तो ऐसी स्थिति निर्मित ही न होती ।
जन नायक लखन लाल श्रीवास्तव की जगह जगह हो रही प्रसंसा कुछ ने मसीहा ,तो कुछ ने कहा भागीरथी के है औतार
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी

इनका कहना है…..
चिरमिरी क्षेत्र में सप्ताह में एक दिन मेरा दौरा रहता है । व दौरे में इस भीषण गर्मी के दौरान मैंने देखा की चिरमिरी में जल संकट काफ़ी गहरे स्तर तक जा पहुँचा है । इसके साथ ही मैंने देखा की गेल्हापानी के 10 व 11 वॉर्ड में जलसंकट काफ़ी है । जिसको देखते हुए मैंने तत्काल अपने सौजन्य से पानी टैंकर उपलब्ध कराया । जिससे की लोगो इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके मै हमेशा ही लोगो के सुख दुःख में उनके साथ खड़े होने का प्रयत्न करता हु जितना संभव है मै प्रयास करता रहूँगा ।।
लखनलाल श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा