बहुजन समाज के सामने न्याय की गुहार 25 को : कामदा जोल्हे
रायपुर । बहुजन समाज पार्टी की पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कुमारी कामदा जोल्हे और पूर्व प्रदेश महासचिव मधुकर को बसपा से निष्कासित किए जाने की मामले को लेकर 25 सितंबर को धरना स्थल बूढ़ा तालाब में सुबह 11 बजे तथ्यों को उजागर कर सभी मामलों का खुलासा किया जाएगा। चूंकि समाचार पत्रों से निष्कासन की जानकारी ज्ञात हुई है। अब पार्टी फोरम में न्याय की गुहार नहीं कर सकते इसलिए अपनी न्याय की गुहार के लिए बहुजन समाज के समक्ष जाना मजबूरी है। उसके बाद भी न्याय नहीं मिलने पर जनता की अदालत में जाएंगे। ये बातें कुमारी कामदा जोल्हे और मधुकर ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर की बैठक में उन्होंने चुनाव संचालन कमेटी, आर्थिक प्रबंधन कमेटी, बनाने का आग्रह किया था और 17 अगस्त 2018 को छग प्रभारी डॉ. अशोक सिद्घार्थ के माध्यम से की गई थी, लेकिन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। मैने अपनी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष से करने के लिए मिलवाने का आग्रह किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इनकी प्रमुख शिकायत प्रभारी एमएस भारती के द्वारा चेटिंग करना, गंदे फोटो वीडियो भेजने के विषय में कई महिलाओं ने मौखिक शिकायत की थी। उनकी लिखित शिकायत सहित संपूर्ण मामला 25 सितंबर को किया जाएगा। एफआईआर क्यों नहीं की गई इस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र करेंगे, अभी एक अवसर भावी प्रधानमंत्री मायावती को दिया जा रहा है।