November 26, 2024

संचार क्रांति योजना ने नारीशक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाया : बजाज

0

अभनपुर । विकासखंड के ग्राम खोरपा, भटगांव में मुख्यमंत्री संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम में अपेक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वे मोबाईल हितग्राहियों को मोबाइल के सदुपयोग करने और सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल चार्ज करते समय बात न करने का आग्रह किया। बजाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार नारीशक्ति को राष्ट्रशक्ति मानते हुए देश के मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयत्नशील है। इसी के तहत संचार का माध्यम स्मार्टफोन प्रदेश के हर घर में पहुचाया जा रहा है । संचार क्रांति के युग में स्मार्टफोन से महिलाओं को सूचना की ताकत के साथ कैशलेश लेनदेन को बढ़ावा, आर्थिक आत्मनिर्भता, सरकार के हर निर्णय की जानकारी, कृषि ,रोजगार और शिक्षा के विस्तार में सहायता मिलेगी। मान प्रधानमंत्री के मन की बात, मुख्यमंत्री का रमन के गोठ की जानकारी भी इस मोबाइल के माध्यम से मिलेगी। संचार क्रांति योजना के माध्यम से महिलाओं को मोबाइल वितरित कर संचार के युग में उनके ज्ञान और दुनियाभर की जानकारी में वृद्धि कर रही है। अब सभी माता बहने भी शासन की योजना संबंधी हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगी। कार्यक्रम में खोरपा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेमलाल साहू, अर्जुन धीवर, ढोढरा सहकारी समिति के अध्यक्ष दीपक दीवान, केके नामदेव, रामसिंग साहू,जनपद अध्यक्ष खेमराज कोसले, उपाध्यक्ष नंदिनी साहू,जनपद सदस्य फुलेश्वरी खिलावन साहू, सरपंच उमादेवी साहू, उप सरपंच व्यास नारायण साहू सहित ग्राम खोरपा, भटगांव के ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *