मनोपचार मेमोरी क्लिनिक का उद्घाटन 21 को
रायपुर । डिमेशिया (मनोभ्रंश) केयर चिकित्सालय राजकुमार कॉलेज के सामने स्थित मनोपचार केंद्र में एक पृथक सेल के रूप में 21 सितंबर को दोपहर 12 से 1 बजे उद्घाटन होगा। मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश नारायण शुक्ला होंगे। ये बातें बुधवार को पत्रकार वार्ता में डॉ. सोनल शुक्ला ने कहा। उन्होंने कहा कि इस दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच होगी। डिमेंशिया (विस्मरण ) के प्रमुख लक्ष्ण भूलना, याददाश्त का चले जाना, व्यवहार में बदलाव, कार्यक्षमता में कमी, उदास रहना, समय और जगह का पता न होना, बोलने में असमर्थता, निर्णय लेने में समस्या, भावनात्मक रूप से ग्रसित रहना और दैनिक क्रियाओं में समस्या चीजों को भूूल जाना आदि है। 60 वर्ष से अधिक उम्र में ये लक्षण पाए जाते हैं। यह कोई पालगपन नहीं है, इसका इलाज हो जाता है।