बीजेपी अवैध व्यपार के लिए कानून को ताक में रख कर खुनी संघर्ष को दे रही है बढ़ावा । अमित जोगी
बीजेपी की गुंडागर्दी से दहला नगरनार – अमित जोगी
• जनता से ज्यादा प्यारा है पैसा, विधयाक बाफना को।
• अवैध व्यपार के लिए कानून को ताक में रख कर खुनी संघर्ष को दे रहे है बढ़ावा ।
• स्थानीय प्रभावितो का हक मार ट्रासपोर्ट यूनियन बना करोड़ो का कर रहे है वारा न्यारा।
• जोगी जी के शासन काल में ,प्लांट प्रभावितों की समिति बना ।
• हर कार्य करने का प्रस्ताव हुआ था पास ,जिस नियम की धज्जी उड़ा रहे है बीजेपी के विधयाक।
• जनता कांग्रेस की मांग है विगत 7 वर्षों से स्टीलप्लांट प्रभावितों के द्वारा बनाई गई जय झाड़ेस्वर परिवहन सहकारी समिति मर्यादित के द्वारा सभी कार्य कराया जाये ताकि संघर्ष की स्ततिथि पैदा ना हो और प्रभावीतों को फायदा मिल सके।
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर विगत रात नगरनार ऐन एम् डी सी प्लांट के ट्रान्सपोर्ट ठेके को लेकर शहर के दो गुटो के बिच विवाद हो गया ,विवाद इतना आगे बड़ा की विवाद ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया और दोनों गुटो के बिच गोलिया चलने लगी जिसमे दोनों गुटो के लोगों गम्भीर रूप से घायल हुए हे जिसमे एक को बेतहर स्वस्थ सुविधा के लिए गम्भीर हालात में रायपुर रिफर किया गया है मामला पुलिस तक जाने से जो बात सामने आई वो चैकाने वाली है की विधयाक जगदलपुर के संरक्ष्ड्ड में बीजेपी के गुंडे इस हद तक गुंडागर्दी में उतर आये है की अपने स्वार्थ सीद्धी के लिए प्लांट प्रभावित ग्रामवासियो को हक को ताक में रख अवेध ट्रांसपोर्ट यूनियन बना अवैध तरीको से मॉल की आवाजाही करने वाले गाड़ियो से अवैध चंदा वसूली कर, वहाँ के प्रभावितों के हको के कार्य को हड़प अपने विधयाक का रौब दिखाकर गुंडागर्दी भरी रंगदारी दिखा रहे है जो बेहद ही शर्मनाक हरकत है। जनता कांग्रेश छ.ग. इस कृत्य की घोर निंदा करती है विधयाक का समर्थन प्राप्त बीजेपी के गुडो की खुले आम गुंडागर्दी और अवैध कार्यो को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुख दर्शक बनकर देख रहा है ये बेहद शर्मनाक घटना है पुरे शहर व गांव की कानून व्यवस्था पर विधयाक के बाहुबली गुंडों का गहरा तमाचा है जो निंदनीय बात है। आप को बतादे की 2003 में जोगी जी की सरकार के कार्यकाल में नगरनार स्थित स्टिल प्लांट का भूमि पूजन कर प्लांट प्रभावित ग्रामो की एक समिति का गठन किया गया था जिसके अंतर्गत प्लांट के सभी ठेको का कार्य निष्पादित होना तय हुआ था, पर रमन सरकार के आने के बाद प्लांट प्रभावितों के हित में बनाये गए सभी नियमो को ताक में रख रमन सिंग के इशारो पर स्थानीय विधयाक के समर्थन से बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने पैसे कमाने की लालच में अवैध कार्यो का निष्पादन प्लांट में चालू किया ग्राम वासियो के विरोध को विधयाक के समर्थन से कुचल दिया गया व गुंडागर्दी की चरम सीमा पारकर प्लांट में अवेध कार्यो का एक जकिरा बना रखा है जिसका उदाहरण कल रात का खुला नंगा खुनी संघर्ष है, जो सरकार व प्रसाशन के नाक के निचे हुआ है जो पुरे बस्तर की जनता के लिए एक खौफनाक सन्देश हे जिसने सरकार व प्रशासन की खोखली सुरक्षा व कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है और जनता ये बात जान गई है की बीजेपी के लोगो व जनप्रतिनिधियो के लिए कानून व्यवस्था एक मजाक है जिसे वो अपने स्वार्थ के लिए कभी भी तोड़ सकते है। जनता कांगस छत्तीसगढ़ रमन सरकार के विधयाक के इस्तीफे की मांग करती है जिन्होंने जनता की भलाई व विकाश से अपने आप को दूर कर अपने कर्तव्यों में अपने समर्थक गुंडों के अवैध कार्यो को प्राथमिकता दे कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे है ज्ञात हो की इस खुनी संगर्ष में किसी भी स्थानीय ग्राम वासियो की उपस्थिति नहीं है जो ये बात को स्पष्ट बाय करती है की यह की जनता शांति व खुशहाली चाहती है पर विधयाक व बीजेपी के गुंडे अपने स्वार्थ सीद्धी के लिए सिर्फ सत्ता के लालच में खुनी संगर्ष से भी बाज नहीं आ रहे है क्यूं की प्रशासन व सरकार दोनों मुख दर्शक बने हुए है जनता ये सब रमन सरकार की करतूत देख रही है और आने वाले चुनाव में शांति बहाली व गुंडागर्दी से मुक्ति के लिए जोगी जी के साथ खड़ी रहेगी।