बाजार में हाहाकर, सेंसेक्स 505 अंक जबकि निफ्टी 137 अंक टूटकर हुआ बंद
नई दिल्ली : सोमवार को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 505.13 अंक (1.33%) टूटकर 37,585.51 जबकि निफ्टी 137.45 पॉइंट्स (1.19%) की कमजोरी के साथ 11,377.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा टूटनेवाले शेयरों में अशोका बिल्डकॉन (6.08%), क्वालिटी (4.88%), रेडिंग्टन (4.56%), आईसीआईसीआई प्रूडेंशल (4.37%) और बाटा इंडिया (4.33%) जबकि निफ्टी पर बजाज फाइनैंस के शेयर 2.85%, इन्फ्राटेल के 2.80%, टाइटन के 2.80%, सन फार्मा के 2.54% और बजाज फाइनैंस सर्विसेज के 2.53% तक कमजोर हो गए।
इससे पहले हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 पॉइंट नीचे आकर 38,000 के नीचे आ गया। यह सुबह 37,872 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट देखी गई। फिलहाल निफ्टी 11425 पर है।
सोमवार को सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों को छोड़कर सभी सेक्टर्स में शुरुआत में मंदी दिखी। इसके साथ ही बैंक निफ्टी के भी टूटने की खबर है।
ऐक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों में गिरावट ने सेंसेक्स को कमजोर किया। सेंसेक्स के ऊपर टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा सार्वजनिक कंपनी समूहों में मुनाफावसूली ने भी दबाव डाला। घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत खरीद के दम पर सेंसेक्स पिछले दो कारोबारी दिवसों में 677.51 अंक मजबूत हुआ था।