स्वच्छता को बनाएं जीवन का अनिवार्य हिस्सा : डॉ. रमन सिंह
मुख्यमंत्री ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभी नागरिकों से स्वच्छता को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आव्हान किया है। उन्होंने आज सवेरे बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में सिरहासार चौक स्थित शहीद उद्यान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के दूसरे दिन नागरिकों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए यह आव्हान किया। उन्होंने वहां मौजूद सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डॉ. सिंह ने कहा -स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता का मिशन है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप प्रधानमंत्री ने पूरे देश में स्वच्छता की जो अलख जगाई है, उसे छत्तीसगढ़ ने भी अपनाया है। राज्य में स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बन चुका है। इसमें और भी अधिक व्यापक जनभागीदारी की जरूरत है। उन्होंने कहा- स्वच्छता से हमारी आदतों में और हमारी सोच में परिवर्तन आता है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का भी आव्हान किया। डॉ. सिंह ने कहा – शहीद उद्यान एक पवित्र स्थल है, जिसे उसकी गरिमा के अनुरूप हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे।