मन्सूरी समाज की सामाजिक संस्था द्वारा 101 हाजियों का होगा सम्मान

लखनऊ | आल इंडिया जमीयतुल मंसूर सामजिक संस्था द्वारा पिछले साल की तरह इस साल भी सन् 2018 में हज करके लौटे हाज्जा व हाजियों का इस्तकबालिया जलसा लखनऊ के राय उमानाथ बलि प्रेक्षाग्रह निकट बारादरी कैसरबाग में मुनक्किद किया गया है दिनांक 30 सितम्बर 2018 दिन इतवार को दोपहर 1.00 बजे से होगा, जिसके मुख्य अतिथि महाराष्ट्र से हज कमेटी आफ इण्डिया के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक शौकत रहमान (कुरैशी) मन्सूरी होंगे, सदारत गुल मुहम्मद मन्सूरी राजस्थान हज कमेटी आफ इण्डिया के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अध्यक्ष आल इण्डिया जमीयतुल मंसूर करेंगे, कार्यक्रम के आयोजन हाजी मुहम्मद शफीक मन्सूरी और इम्तियाज रसूल मन्सूरी होंगे,
ये जानकारी प्रेस को संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद मन्सूरी ने दी जिनका संपर्क नंबर-9889057660