राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री व मुख्यमंत्री सिंह हुए शामिल
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज राजधानी रायपुर के पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार समारोह के दौरान देश के जाने माने शिल्पियों के द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में जम्मू कश्मीर की पेपर मैशी, ओड़िशा की पत्थर नक्काशी, पंजाब की लकड़ी पर प्लास्टिक की इनले, राजस्थान की ब्लू पोटरी, लघु चित्रकारी और टेराकोटा, बंगाल की कांथा हस्त कसीदाकारी आदि विधाओं की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले और रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस सहित केन्द्र और राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और शिल्पकार भी उपस्थित थे।