मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मैग्नेटो मॉल पहुंचे कलेक्टर ,कमिश्नर
बिलासपुर ,इन दिनों प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में आज जेपी वर्मा कॉलेज के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन मैग्नेटो मॉल में किया गया इस दौरान चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया तथा लोगों को चुनाव में वोट देने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी के द्वारा किया गया इस दौरान बिलासपुर जिले के आइकॉन छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार अखिलेश पांडे के द्वारा वहां पर उपस्थित लोगों से वोट डालने की अपील की गई तथा वहां उपस्थित युवाओं को वोटिंग के महत्व के बारे में बताया गया कलेक्टर पी दयानंद के
द्वारा भी युवाओं को वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की गई इस दौरान कमिश्नर टीसी महावर ने भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई इस कार्यक्रम में जेपी वर्मा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस दौरान यह भी बताया गया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा और समाज के आखिरी व्यक्ति तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया जाएगा