मैट्स में हिन्दी सप्ताह 10 से, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर 10 सितंबर से 14 सितंबर तक हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों के लिये कहानी लेखन, लोक नृत्य, लोक गीत, निबंध, लेखन आदि स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया है। मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह 11 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिवस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन मैट्स यूनिवर्सिटी परिसर स्थित इम्पेक्ट सेंटर में किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में अनेक ख्याति प्राप्त कवि हिस्सा ले रहे हैं। हिन्दी सप्ताह का समापन समारोह 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।