सवा करोड़ शिवलिंग महानुष्ठान और भागवत कथा 11 से
रायपुर । सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति रायपुर बीटीआई मैदान शंकर नगर में महानुष्ठान करेंगी। इस कार्यक्रम में 11 से 21 सितंबर तक सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाया जाएगा और अनुष्ठान किया जाएगा। ये बातें समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने कही। उन्होंने बताया कि प्रयाग के स्वामी बृजेशानंद महाराज की ओर से यह अनुष्ठान कराया जाएगा। अनुष्ठान का उद्देश्य यह है कि दैनिक, भौतिक तृष्णाओं से शांति, अधि व्याधि, मृत्यु का शमन, संतान प्राप्ति, पितृ दोष निवारण, गरीबी दूर करना, अकाल मृत्यु से छुटकारा और अकाल न पडऩा, असाध्य रोग से मुक्ति और शांति। प्रतिदिन दो बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा और प्रवचन होंगे। प्रतिदिन सूर्योदय से रात्रि 9 बजे तक महाभंडारा होगा। कार्यक्रम के बारे में स्वामी बृजेशानंद ने कहा कि पार्वती जी ने अपने हस्त रेखाओं पर से पार्थिव शिवलिंग बनाकर अनुष्ठान किया और उन्हें मनवांछित फल प्राप्त हुआ। जो भक्त अपने हस्तरेखाओं पर पार्थिव शिवलिंग की स्थापना करेगा उन्हें मनवांछित फल अवश्य मिलेगा। त्रेता युग में इसी विधि से रामेश्वरम में पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर पूजा की थी और वे लंका जीत गए। एक प्रश्न के उत्तर में स्वामी ने कहा कि प्रतिदिन लगभग 12 से 15 लाख शिवलिंग का निर्माण होगा जिसे महाभिषेक भस्म आरती और शिवलिंग विसर्जन किया जाएगा। इनके जीवन का यह 44 वां महानुष्ठान होगा। छत्तीसगढ़ में इसके पहले चार बार महानुष्ठान किया है। 2008 में दुर्ग-भिलाई, 2010 में अंबिकापुर,2011 में बिलासपुर और रतनपुर में किया जा चुका है।