November 26, 2024

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 37 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

0

प्रतिभाओं के सम्मान से लोगों को मिलती है प्रेरणा: गौरीशंकर अग्रवाल

रायपुर,शिक्षक दिवस के अवसर पर आज यहां राजभवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह वर्ष 2017 के लिए चयनित राज्य के 37 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2018 से चार उत्कृष्ट शिक्षकों को तथा राज्य के आठ उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल ने सर्वप्रथम दिवंगत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा राज्यपाल स्वर्गीय श्री बलरामजी दास टण्डन एवं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में पुरस्कार हेतु चयनित गुरूजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अगले वर्ष से उत्कृष्ट विद्यालयों के सम्मान राशि में वृद्धि की घोषणा भी की। यह पुरस्कार राशि प्राथमिक स्कूल के लिए 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार, पूर्व माध्यमिक स्कूल के लिए 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, हाई स्कूल के लिए 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए की गई है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने उपस्थित सभी गुरूजनों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा राज्य की बेहतर शिक्षा स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि शत्-प्रतिशत बच्चे शालाओं में प्रवेश कर सके। श्री कश्यप ने अपने उद्बोधन में विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर प्रदेश के जिन 37 शिक्षकों को राज्य शिक्षक से सम्मानित किया गया वे इस प्रकार है-श्रीमती दीप्ति गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सोमनी पाटन जिला दुर्ग, श्री कृष्ण कुमार धुरधंर शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिरसाकला पाटन जिला दुर्ग, श्री नासिर खान व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल गिरहोला चारामा जिला कांकेर, श्री भूषण साहू प्रधान पाठक शासकीय हाई स्कूल गिरहोला चारामा जिला कांकेर, श्री टीकादास मरावी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुरगुर पेण्ड्रा जिला बिलासपुर, श्री भूपेन्द्र शर्मा व्याख्याता पंचायत शासकीय हाई स्कूल खपरी तखतपुर जिला बिलासपुर, श्री संतोष कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहना पिथौरा जिला महासमुंद, श्री चमन लाल चन्द्राकर व्याख्याता शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद जिला महासमुंद, श्री घनाराम देशमुख व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा बालोद जिला बालोद, श्री संजय मार्टिन शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरदा डौंडीलोहारा जिला बालोद, श्री संतोष वर्मा व्याख्याता पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिवनी अभनपुर जिला रायपुर, श्री हितेश दीवान व्याख्याता जेआर दानी शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक शाला रायपुर जिला रायपुर, श्री दिनेश चंद्र खत्री व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा नगरी जिला धमतरी, श्री रामदुलार प्रजापति व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला साकरा नगरी जिला धमतरी, श्री बृजेश पाण्डेय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसा अम्बिकापुर जिला सरगुजा, श्रीमती प्रिस्का कुजूर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटमा अम्बिकापुर जिला सरगुजा, श्रीमती शैलाबाला कर्ण व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घरघोड़ा जिला रायगढ़ शामिल है।
इसी प्रकार श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला केन्दवाहीबाट बरमकेला जिला रायगढ़, श्री शिवप्रसाद कौशिक व्याख्याता पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बैतलपुर जिला मुंगेली, श्री जयमंगल सिंह धु्रव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही मुंगेली जिला मुंगेली, श्री जगन्नाथ हिमधर व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पटियापाली जिला कोरबा, श्री पीला सिंह चौहान प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनगांव बेमेतरा जिला बेमेतरा, श्री मोहन बंजारे प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा नवागढ़ जिला बेमेतरा, श्री विनोद सिंह भदोरिया व्याख्याता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोड़ागुड जगदलपुर जिला बस्तर, श्री गंगाराम कश्यप प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंेजरीपदर तोकापाल जिला बस्तर, श्री सुदामा प्रसाद मिश्रा प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राजापारा जशपुर जिला जशपुर, श्री पवित्र मोहन बेहरा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पगसुवा पत्थलगांव जिला जशपुर, श्री अशोक कुमार मिश्रा प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटगोडी कोरिया जिला कोरिया, श्री बी.के. अटभैया प्राचार्य शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव जिला कोण्डागांव, श्री गरीबादास मंडावी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बनियागांव जिला कोण्डागांव, श्री चुड़ामणि वर्मा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी जिला बलौदाबाजार, श्री ईनूराम वर्मा शिक्षक पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुडपार सिमगा जिला बलौदाबाजार, श्री रविन्द्रनाथ कमहे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गाड़ाघाट खैरागढ़ जिला राजनांदगांव, श्री कमलेश्वर सिंह व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ जिला राजनांदगांव, श्री सीमांचल त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनियाडीह जिला सूरजपुर, श्री के.डी. देवांगन प्रधानपाठक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करतला नारायणपुर जिला नारायणपुर, श्री रतनलाल बघेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फरसगांव जिला नारायणपुर को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन सभी शिक्षकों को 21 हजार रूपए, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। प्रदेश के चार उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया है। डॉ. पदुमलाल पुन्ना लाल बख्सी स्मृति पुरस्कार से श्री राजकुमार वर्मा प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अकलोरडीह जिला दुर्ग, श्री गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार से श्रीमती सीमा श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारागांव जिला रायपुर, डॉ.मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार से श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिट नवागांव जिला बिलासपुर तथा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से श्रीमती नीलिमा ठाकुर शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलेश्वर जिला दुर्ग को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े, राज्य शिक्षा आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण शर्मा, स्कूल शिक्षा सचिव श्री गौरव द्विवेदी, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र जायसवाल, लोक शिक्षण संचालक श्री एस.प्रकाश, एस.सी.ई.आर.टी. के संचालक श्री सुधीर अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा अवस्थी सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *