अटल विकास यात्रा : राजनांदगांव और कवर्धा जिले के लिए ’एक्के नम्बर सब्बो बर’ डॉयल 112 हेल्पलाइन का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और राज्यसभा सांसद श्री अमित शाह
ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई
नागरिकों को मिलेगी त्वरित एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस सहायता
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राज्यसभा सांसद श्री अमित शाह ने आज डोंगरगढ़ में प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर राजनांदगांव और कवर्धा जिले के लिए डॉयल 112 हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ’एक्के नम्बर सब्बो बर’ हेल्पलाइन के लिए तैनात पुलिस वाहन, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहनों को रवाना किया। किसी भी आपातकालीन स्थिति में मोबाइल या टेलीफोन से 112 नम्बर डॉयल करने पर जरूरतमंद व्यक्ति को शहरी क्षेत्रों में 10 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट में आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस सहायता पहुंचायी जाएगी। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, नगर निगम राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव, राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खुबचंद पारख सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।