November 22, 2024

नव पदस्थ कलेक्टर ने अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

0

जोगी  एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

सूरजपुर : जिले में नव पदस्थ कलेक्टर  के.सी. देवासेनापति द्वारा आज जिले में संचालित विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कल्याणपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे जहाँ पर  स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि भंडार कक्ष, प्रयोग शाला कक्ष, जनरल पुरूष एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सहायक चिकित्सा अधिकारी स्वेता केरकेटटा, उमेश साहू, स्टाप नर्स  अन्नमा बाबू, नेत्र सहायक बी.एम. शर्मा, वार्ड आया पवित्रा कुजूर से संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को प्रेरित करें  साथ ही मौसमी बिमारी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भंण्डारण करने  को निर्देश दिया।

वही नव पदस्थ कलेक्टर ने सूरजपुर में जिला चिकित्सालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया, उन्होंने  पोषण पुर्नवाश केन्द्र में छोटे-छोटे बच्चों से भी मुलाकात  की और उनके लिए बनाये गये पोषण आहार को टेस्ट  किया तत्पश्चात चिकित्सीय प्रशिक्षण कक्ष, पंजीयन कक्ष, ब्लड बैंक, पुरूष एवं महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने अस्पताल में संस्था गत प्रसव हेतु प्रचार – प्रसार कराने कहा साथ ही मौसमी बिमारियों को देखते हुए दवाईयों का भंण्डारण करने को भी कहा।

ततपश्चात कलेक्टर ने आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था पर्री में लाइवलीहुड काॅलेज, वेटनरी पोलटेक्निक का भी निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें, प्रशिक्षण कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात किये।

 इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के. जायसवाल, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. शशि तिर्की, डाॅ.सीमा गुप्ता, डाॅ. एम.सी. पटेला, एसडीएम सूरजपुर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, स्टाप नर्स दिप्ती खाखा, नर्सिग सिस्टर तारा सिंह, अस्पताल कन्सलटेन्ट श्री निलेश गुप्ता, सहित अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *