मतदाताओं को जागरूक करना हम सब का कर्तव्य sveep आइकॉन अखिलेश पांडे
बिलासपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के आइकॉन छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे लगातार अलग-अलग स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक करने पहुंच रहे हैं इसी तारतम्य में आज उन्होंने रेलवे क्षेत्र के नॉर्थ इंस्टिट्यूट मैदान में पहुंचकर वहां के खिलाड़ियों से मुलाकात की और मतदाता जागरूकता के संबंध में सभी खिलाड़ियों को बताया साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को वोट की महत्ता के
बारे में जानकारी दी इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से जानना चाहा कि वह बहुत सुबह से ही अपने अभियान में कैसे लग जाते हैं तब उन्होंने बताया की जिला प्रशासन व कलेक्टर के द्वारा उन्हें आइकॉन बनाया गया है और वह जो भी काम अपने हाथ में लेते हैं उसे पूरी शिद्दत से करने की कोशिश करते हैं साथ ही अखिलेश ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार सतत जारी रहेगा और उनकी इच्छा ना सिर्फ शहर में बल्कि गांव के उस अंतिम आदमी तक पहुंचने की है जो अपने मत को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक नहीं है या उन्हें अपने वोट के महत्व के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है अखिलेश ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर वह लगातार बहुत से ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे कि मतदाताओं में जागरूकता आ सके और आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग हो सके