November 24, 2024

हजारों गरीब परिवार के जीवन के व्यस्थापन का ड्रॉइंग डिजाइन हो पहले तैयार:भगवानू

0

सरकार ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्राचीन महंत
तालाब के तीनों तालाबों को मिलाकर पर्यटन स्थल बनाने का ड्राइंग डिजाइन किया तैयार।

आशियाना को बचाने झुग्गीवासियों में दहशत का वातावरण।

विकास के नाम पर गरीबों के साथ कुठाराघात नहीं करेंगे बर्दास्त- भगवानू
जो लोग जहां वहीं मकान बनाकर देने की मांग – जेसीसी

रायपुर, छत्तीसगढ़,  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने राजधानी के एक दैनिक समाचार पत्रमें प्रकाशित समाचार में स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर केंद्रीय सरकार केद्वारा नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थितप्राचीन महंत तालाब की तीनों तालाब को मिलाकर मरीन ड्राइव से भी आकर्षक
पर्यटन स्थल बनाने की सर्वे, ड्राइंग डिजाइन पर सवाल खड़ा करते हुए कहायह गरीबों के साथ कुठाराघात है विकास के नाम पर गरीब जनता के उचितव्यस्थापन की सर्वे, ड्राइंग डिजाइन तैयार किए बिना उनके खून पसीने कीगाढ़ी कमाई से बने आशियाना को उजाड़ने का प्लान, गरीब विरोधी प्लान है,क्योंकि सरकार ने तीनों तालाब को मिलाकर पर्यटन स्थल बनाने का ड्रॉइंगडिजाइन तो बना ली पर वर्षों से तालाब के चारों ओर रहने वाले गरीबपरिवारों के उचित व्यस्थापन के बारे में क्या प्लानिंग है यह स्पष्ट नहींहै है। इससे यह भी स्पष्ठ है कि भाजपा राज में गरीबों की कोई कीमत नहींहै । महंत तालाब के किनारे वर्षों से रहने वाले हजारों परिवार के भविष्यके बारे सरकार को कोई चिंता नहीं है। प्रकाशित समाचार में क्षेत्रीयविधायक व मंत्री जी का स्टेटमेंट में कहा गया है कि उन परिवारों को आसपास तालाब से कुछ दूर में बसायेंगे । पर्यटन स्थल बनाने की नीति तोस्पष्ट है लेकिन उन हजारों परिवार को कहाँ बसायेंगे वह नीति स्पष्ट नहींहै ? नायक ने आगे कहा क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्री राजेश मूणत जीपहले यह स्पष्ठ करें कि उन हजारों परिवार के उचिय व्यस्थापन के सम्बंदमें उनकी क्या नीति है ? जिससे उनका स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार प्रभावितन हो। पहले उन हजारों परिवार के उचित व्यस्थापन का ड्राइंग डिजाइन तैयारहो बाद में पर्यटन स्थल का अन्यथा जनांदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *