सरकार को डर सता रहा है कि सत्ता जाने के बाद उनके कारनामों का क्या होगा? : कांग्रेस
रायपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है, कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लिए इतनी बेचैन है कि अपने विवेक का इस्तेमाल किए बिना पुन: वापसी के लिए कोई भी निर्णय लेने को सहमत है। अब खबर आ रही है कि उज्ज्वला योजना में दिए गए गैस सिलेंडर और चूल्हा के साथ यदि प्रेशर कुकर ना बांटा जाए तो कहीं महिलाएं और परिवार पार्टी से नाखुश ना हो, इसलिए कमीशनखोर अफसरों की सलाह पर सरकार प्रेशर कुकर बांटने की योजना बना रही है और सरकारी खजाने का भरपूर इस्तेमाल चुनाव में प्रलोभन देकर इस योजना को अमल में लाना चाहती है। इस सरकार को तनिक भी चिंता नहीं है, कि राज्य में महामारी से लोग बेमौत मर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, समूचे राज्य में सड़कों की स्थिति जर्जर है, बच्चियां गायब हो रही है, माओवाद पैर पसार रहा है, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। भाजपा के नेता जो सर्वथा सिद्धांतों, नियमों और आदर्शों की दुहाई देते थे, अब केवल सत्ता के मोह से ग्रसित हो गए हैं। सरकार के चले जाने का उन्हें इतना भय सता रहा है, की नौकरशाहों को पार्टी में सम्मिलित कर रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत कर रहे हैं, जैसे कोई डूबती नाव को सहारा मिल गया हो?प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है, कि भाजपा सरकार का चाल -चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में गले तक डूबी सरकार को डर सता रहा है, की सरकार के चले जाने पर उनके कारनामों का क्या होगा? अभी तक इस सरकार द्वारा साइकिल, मोबाइल, सिलाई मशीन, लैपटॉप, साड़ी, कंबल, टिफिन, जूता- चप्पल, स्कूल ड्रेस घटिया उत्पाद का बांटा गया है। वर्तमान में मोबाइल बांटने की योजना में भी गुणवत्ताहीन होने के चलते मोबाईल फटने लगे है। अब सरकार द्वारा जाते- जाते प्रेशर कुकर बांटकर चुनावी लाली पॉप दिया जा रहा है। लेकिन राज्य की जनता इस सरकार को भलीभांति समझ चुकी है और इससे ऊब चुकी है तथा उन्हें आईने दिखाने के लिए आतुर है।