December 5, 2025

स्मार्टफ़ोन मिलने से गरीब तबके के लोग सैकड़ो मिल दूर अपने परिजनों से कर सकेंगे बात – लखनलाल

0
at35

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ की सरकार ने संचार क्रांति योजना के तहत राज्य में स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया जारी की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के 50 लाख हितग्राहियो को स्मार्टफोन दे रही है, ये स्मार्टफोन गरीब तथ्य के लोगों को फ्री में दिए जा रहे है। स्मार्टफोन बांटने में परिवार की महिला सदस्य को प्राथमिकता दी जा रही है, अगर एक परिवार में औसत 5 सदस्य मान लिया जाए तो इस आधार पर इस योजना का लाभ करीब सवा दो करोड़ लोगों को मिलेगा। इसी के तहत शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश लखनलाल श्रीवास्तव मनेन्द्रगढ़ ब्लाक के ग्राम पाराडोल, छिपछिपी, बंजी व बुंदेली पहुँचे।श्री लखनलाल ने बताया कि इस योजना की शुरुआत विगत माह से हो गई है।

इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। योजना का दूसरा चरण इस साल सितंबर में शुरू होगा। यह योजना अगले साल मार्च तक पूरी हो जाएगी।इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिलेगा। स्मार्टफोन परिवार की महिला मुखिया को दिया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में लाभार्थी की पहचान का काम पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग करेगा। श्रीवास्तव प्रतिदिन विभिन्न केंद्रों में जाकर उपस्थित हितग्राहियों की सुविधाओ की जानकारी ले रहे है। स्मार्टफ़ोन मिलने से अब ग़रीब तबके के लोगों को भी घर से सैकड़ो मिल दूर अपने परिवार से बात कर सकेंगे।इस दौरान युवामोर्चा हसदेव मंडल मंत्री मोहित खरे, श्रवण सिंह, राणा मुख़र्जी, अभिषेक कर की व ग्रामवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *