स्मार्ट फोन से ग्रामीण समाज में होगा व्यापक बदलाव -देवेंद्र तिवारी
कोरिया- बैकुंठपुर .जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी एवं सरपंच ग्राम रजौली की मौजूदगी में रजौली ग्राम पंचायत में स्काई योजना अंतर्गत स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व सभापति कृष्ण कुमार राजवाड़े,मोती लाल राजवाड़े, छत्रपाल चौधरी,मैनप्रताप सिंह, शिवरतन चिकंजूरी व अन्य जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री तिवारी ने डॉ रमन सिंह के स्मार्ट
फोन देने के निर्णय को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इससे गाँवो की तस्वीर बदल जाएगी। संचार क्रांति से विकास की गति और तेज होगी।ग्रामीण जीवन मे व्यापक सकारात्मक परिवर्तन आएगा। जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने लोगों को स्मार्ट मोबाईल के उपयोग एवं उसके लाभ के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में स्मार्ट फोन की बात बताई। जिओ की टीम द्वारा हितग्राहियों को मोबाइल वितरण के साथ उन्हें उसके संचालन की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रकाश राजवाडे, मनोज साहू, राहुल चौधरी के पी सिंह , रामप्रकाश साहू ,प्रवीण पाण्डे सहित ग्रामीण जन व हितग्राही मौजूद थे।