पटरी से उतर गई मोदी की रेल, नोटबंदी के इम्तिहान में भाजपा सरकार हुई फेल:घनश्याम
नोटबंदी से काला धन सफेद हो गया, जनता की जेब में छेद हो गया – कांग्रेस
महंगाई आसमान पर, बाजार जमीन पर, रुपया पाताल पर, भाजपा झूठे लबोलबाज़ कर रही
रायपुर/ आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के बाद 99% रुपए बैंकों में वापस आ गए है मतलब नक्सलियों आतंकवादियों के कालेधन छिपाकर रखने वालों के सारे रुपए बैंकों में आ गए हैं। नोटबंदी से नक्सलवाद समाप्ति और आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की जुमलेबाज़ी सामने आ चुकी है |
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने नोटबंदी पर आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लिए गये फैसले को सबसे बड़ी असफलता करार देते हुए कहा है की, यह पहला अवसर है देश के सर्वोच्च पद पर बैठे हुए व्यक्ति ने अपने 15 – 20 उद्योगपति मित्रों के कालेधन को सफेद करने सबसे बड़ा घोटाला किया है। यूपीए के समय एनपीए ढाई लाख करोड रुपए था आज 12 लाख करोड़ रुपए हैं, क्योंकि मोदी जी ने अपने मित्रों की रक्षा की है, मोदी जी ठीक कहते हैं कि जो 70 साल में कोई नहीं कर पाया PM ने उस पर निर्णय लिया और देश की इकोनॉमी की धज्जियां उड़ा दी है। देश के युवाओं महिलाओं किसानों और छोटे व्यवसायों की जेब से पैसा निकाल कर उन्हें दे दिया है। नोटबंदी के कारण देश की जीडीपी को 2% का बड़ा नुकसान हुआ है। सैकड़ों लोगों की जानें बैंकों में लाइन पर खड़े होने से गई, देश के करोड़ों गरीब लोगों का रोजगार छीना गया, उद्योग चौपट हो गए, देश की क्रय शक्ति घट गई और सबसे बड़ी बात रुपया डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले पायदान 71 रुपये पर है। रुपये गिरने से देश का साख गिरने की बात करने वाले मोदी जी आज खामोश क्यो है देश की जनता जानना चाहती है।