एशियन गेम्स : भारत को हराकर एशियाड के फाइनल में मलयेशिया
जकार्ता : इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के 12वें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। एक बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद, भारत एशियाई खेलों के पुरूष हॉकी मुकाबलों के सेमीफ़ाइनल में मलेशिया से हार गया है.
मलयेशिया ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 7-6 से हरकार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मलयेशिया ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में मात दी। फुलटाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर होने के कार यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया। पेनल्टी शूटआउट में मलयेशिया की तरफ से 7 गोल दागे गए, जबकि भारत ने 6 गोल ही दाग पाए।
बता दें कि 1998 के बाद पहली बार भारत के पास फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को निराशा हाथ लगी। भारतीय टीम अब पाकिस्तान और जापान में से हारने वाली टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी।