OMG:सोल्ड कार से मिले 87 लाख 50 हजार
रायपुर/महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ओडिशा सीमा से लगे सिंघोडा थाना अंतर्गत मंगलवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सोल्ड कार को रोका. कार में तीन लोग सवार थे, जिनके पास 87 लाख 50 हजार रुपये नगद रखे हुए थे. पुलिस ने पूछताछ की तो उन लोगों के पास रुपये से संबंधित कोई कागजात नहीं थे. पुलिस ने सारे रुपयों की जब्ती धारा 102 के तहत करके मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है. महासमुंद एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. विभाग मामले में आगे की जांच करेगा.बता दें कि तीन व्यक्ति अनुराग सूरी निवासी संबलपुर, गुरुभेज सिंग सबंलपुर और ईश्वर राव संबलपुर, 87 लाख 50 हजार रुपये नगद लेकर रायपुर जा रहे थे. ये तीनों ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास 2000, 500, 200, 100 के नोट बंडल बरामद किये हैं. गौरतलब है कि जैसे-जैसे विधान सभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे ओडिशा से नगदी पैसे ले जाने के मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. जिले में बड़े पैमाने पर नगदी पकड़े जाने का सप्ताह भर के भीतर ये दूसरा मामला है.