November 23, 2024

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य, एआईसीसी के प्रभारी सचिवों के साथ जिलों का दौरा करेंगे:कांग्रेस

0

 

विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा

डॉ. अरूण उरांव के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्विन कोटवार करेंगे दौरा

डॉ. चंदन यादव के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी करेंगे दौरा

रायपुर/ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य, एआईसीसी के प्रभारी सचिवों के साथ जिलों का दौरा करेंगे और जिला मुख्यालयों में विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। आज की महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी जानकारी दी है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्विन कोटवार दौरा करेंगे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी जिलों का दौरा करेंगे।
आज की बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, सीडब्ल्यूसी मेंबर और लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, एआईसीसी के सचिवद्वय डॉ. अरूण उरांव और डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मो. अकबर, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शिवकुमार डहरिया, विधायक देवती कर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, एनएसयुआई अध्यक्ष आकाश शर्मा, इंटूक अध्यक्ष संजय सिंह, सेवादल प्रमुख चैनसिंह सामले उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेश तिवारी भी उपस्थित रहे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ अरुण उरांव एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्विन कोटवार आज प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेने के बाद रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुये।
26 अगस्त को दंतेवाड़ा में कोंटा विधानसभा, दंतेवाड़ा विधानसभा और बीजापुर विधानसभा के विधानसभा समन्वयकों, ब्लाक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे।
27 अगस्त को जगदलपुर में चित्रकूट विधानसभा, बस्तर विधानसभा, जगदलपुर विधानसभा के विधानसभा समन्वयकों, ब्लॉक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे।
28 अगस्त को कोंडागांव में नारायणपुर विधानसभा, केशकाल विधानसभा, कोण्डागांव विधानसभा के विधानसभा समन्वयको, ब्लॉक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे।
29 अगस्त को कांकेर में अंतागढ़ विधानसभा, भानुप्रतापपुर विधानसभा, कांकेर विधानसभा के विधानसभा समन्वयकों, ब्लाक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठकों में भाग लेंगे।
30 अगस्त को सुबह 9 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली के लिये रवाना होंगे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चदन यादव एवं प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी आज प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेने के बाद रायपुर से रायगढ़ के लिये रवाना हुये।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव और प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी 26 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे रायगढ़ में रायगढ़ जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिला एवं शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत समस्त नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करेंगे।
27 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे जांजगीर-चांपा में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिला के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत समस्त नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करेंगे।
28 अगस्त मंगलवार को सुबह 10 बजे जांजगीर चांपा में जिले के अंतर्गत कार्यरत शेष नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करने के बाद चांपा से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे।
29 अगस्त बुधवार को सुबह 10 बजे बिलासपुर में बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिला एवं शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत समस्त नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करेंगे।
30 अगस्त गुरूवार को सुबह 10 बजे बिलासपुर कांग्रेस भवन में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत शेष नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करने के बाद बिलासपुर से मुंगेली के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिले के अंतर्गत कार्यरत नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिले एवं ब्लाक के अंतर्गत निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। शाम 6.30 बजे मुंगेली से बेमेतरा के लिये रवाना होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव और प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी का शेष कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *