November 23, 2024

सतनाम सन्देश यात्रा से जनता को सन्देश

0

शनि सिह 

रायपुर ,प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनर तले रायपुर से सतनाम सन्देश यात्रा सोमवार को आयोजित हुआ। जिसमें रायपुर से निकलकर गुरुघासीदास प्लाजा, कचना , बाराडेरा धाम, खरोरा, भैंसा खपरीपुरी धाम , भंडारपूरी धाम , पलारी से बलौदाबाजार यात्रा पहुँची जहाँ पर प्रगतिशील सतनामी समाज के समाज शहर अध्यक्ष अस्वनी बबलू त्रिवेंद रायपुर शहर अध्यक्ष मनोज बंजारे ग्रामीण जिला अध्यक्ष दीपक मिरी मिडिया प्रभारी मनीष रात्रे एव संगठन के लोगो द्वारा बलौदा बाजार का नाम बदलकर संत गुरुघासीदास जिला का नाम राखने साथ ही गिरौदपुरी को पुर्णरूप से नाशामुक्त बंद एव मांस मंदिरा विक्रय पर प्रतिबंध लगाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
वही यात्रा आगे प्रस्थान कर लवन ,कसडोल से कटगी पहुँची जहा उपस्थित अन्य जिला जांजगीर चंपा , कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर के युवाओ ने भव्य स्वागत किया । सतनाम सन्देश यात्रा में विभिन्न जिले के बाइक कार से आये लोग कटगी चौक से स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए । साथ ही जैसे जैसे सतनाम सन्देश यात्रा का कारंवा गिरौदपुरी के समीप पहुँच रही थी वही समाज के लोगो ने महिलाओं ने अपने घर के बाहर आरती सजाकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया । वही मड़वा में सतनामी समाज का निर्मणाधिन धर्मशाला के पास मड़वा सतनामी समाज के लोग महिलाये भारी संख्या में यात्रा में शामिल होने आये लोगो ने एकसाथ मिलकर सतनाम सन्देश यात्रा का जोरदार भव्य स्वागत किया।
वही तेज बारिश होने के बाद भी युवाओं का का हौसला थमने का नाम नही ले रहा है था । वही सड़क पर पुरे टाइम बाइक रैली पर युवा डीजे के धुन पर थिरकने अपने आप को रोक नही पा रहे थे साथ ही युवाओ उत्साह देखने को मिल रहा था। सतनाम सन्देश यात्रा में करीब 2000 बाइक 100 कार से लगभग 5000 लोग यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा का उद्देश्य
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रमुखों ने एव यात्रा में शामिल राजमहंत उपस्तिथ समाज के लोगो को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि यह सतनाम सन्देश यात्रा समाज के लोगो को एकजुटता , अपने हक की अधिकार समझने , युवा शक्ति, सशक्त और मजबूत करने के साथ सम्मान व् स्वाभिमान अपने ताकत को आज पहचानने की जरुरत है। साथ ही सतनाम सन्देश यात्रा में गुरु घासीदास बाबा के बताये सन्देश मनखे मनखे एक सामान के सिद्धांतों को अपनाने आयोजन किया गया था
इन सभी उद्देश्यो को लेकर यह यात्रा निकाली गई थी को जो एक सफल आयोजन के रूप में उभरकर सामने आयी।
माथा टेक आशीर्वाद लिया
सतनाम सन्देश यात्रा में आये प्रदेश भर के युवा बुजुर्ग महिला ओ ने गुरुघासीदास बाबा के जयस्तंभ पर माथा टेककर अपने और अपने परिवार का खुशहाल जीवन के लिए साथ ही देश प्रदेश के खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा। साथ ही यात्रा में शामिल हुए लोगो ने गिरौदपुरी धाम के चरनकुण्ड ,अमृतकुंड, छाता पहाड़ विभिन्य जगह घूमकर दर्शन का लाभ उठाया । साथ ही समाज के लोगो ने एक ही नारा एक ही नाम जय सतनाम जय सतनाम , सतनामी समाज जिन्दाबाद जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

जगह जगह स्वागत
डॉ आंबेडकर विचार युवा संगठन अकलतरा के सदस्य एवं बलौदा के युवा साथी सतनाम सन्देश यात्रा में शामिल होने जा जिनका ग्राम पंचायत पकरिया झूलन के सरपंच मनीष कुमार सिंगसर्वा सचिव राजा भारते साथ ही सतनाम युवा मंच के द्वारा श्रीफल शाल भेंट कर स्वागत किया गया ।
शिवरीनारायण में करवाया भोजन
अकलतरा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव ने शिवरीनारायण पहुँचकर अपने मित्र के कार्यालय में सतनाम सन्देश यात्रा में शामिल होने जा रहे युवाओ के लिए भोजन का ब्यवस्था करवाया ,जिसमे प्रमुख रूप से पामगढ़ के युवा नेता अजय दिव्य , सुशिल निर्मलकर , शिवरीनारायण के युवा नेता अमित तिवारी संदीप यादव के छोटे भाई अमित पिंटू यादव लिकंन रात्रे , निखिल दिव्य इन सभी लोगो के द्वारा स्वागत किया गया । साथ ही सभी युवा को खाना खिलाने में अपना योगदान निभाया।
यात्रा में हुए शामिल
डॉ आंबेडकर विचार युवा संगठन के लोगो ने यात्रा के पहले पामगढ़ डॉ आंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शरुवात की यात्रा में अध्यक्ष विकास भरद्वाज राकेश टंडन,प्रदीप रॉयल,जागेस्वर संडे, विजय बंजारे, मोतीसगार बंजारे, सूरज भारती, शनि सूर्यवंशी , बसंत कुंमार सुमन , जीतेन्द्र जांगड़े , दीपक आदिले , विवेक बंजारे , करन बंजारे , अनिल बंजारे , संतोष सोनवानी , मोती सुमन, वीरेंद बंजारे , निक्कू पाटले , छोटू सोनवानी , धीरेन्द्र जांगड़े, सुनील जस्कर , प्रवीण खरे , विकास सोनवानी , राजदीप पाटले , युवराज भरद्वाज , प्रशांत भरद्वाज , भूपेंद्र भरद्वाज , सतेंद्र भरद्वाज शांतनु मधुकर समेत संदीप आजाद , तोरेंश लहरे , अंशुक लहरे , शुभम लहरे , राहुल लहरे , रूपेश कुरै समेत भारी संख्या में युवा हुए शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *