नित नये-नये योजनाओं कि सूचना के अधिकार के तहत हो रहा है खुलासा विभाग के अधिकारी जानकारी देने से कतरा रहे हैं कि कार्यालय में हुये भष्टाचार की दर-परतदर खुलासे हो रहे हैं।
जोगी एक्सप्रेस
बब्बी शर्मा खडगवा खड़गवां।कोरियाः–महिला बाल विकास विभाग में नित नये-नये खुलासे हो रहे है अभी हाल ही में नवा-जतन योजना कि राषि जो कुपोषित बच्चों को पोषण आहार प्रदान करने के लिए राषि को परियोजना अधिकारी और लिपिक के द्वारा मिली भगत कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में जमा करने का फर्जीवाड़ा अभी शांत ही हुआ कि एक और फर्जीवाड़ा का खुलासा सामने आ गया सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के महिला बाल विकास में चार पहिया वाहन जिसका क्रमांक ज्त् 621 है जो वाहन विभाग के कार्य एवं दौरा के लिए उपयोग किया जाता है इस वाहन के मरम्मत के नाम पर राषि में भष्टाचार किया गया है जिस दिनांक को वाहन मरम्मत कराने का बिल दिनांक 13.08.13 बिल क्रमांक 23 लगाया गया है उस दिनांक को वाहन कि गति मापक पुस्तिका में दिनांक 13.08.13 को 9.00 बजे खड़गवां से पोड़ी बचरा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरिक्षण किया गया है और 3.00 बजे को बचरा, तोलगा, खड़गवां निरीक्षण किया गया है और वाहन का 60 किलोमिटर चलना दर्षाया गया है वो भी परियोजना अधिकारी श्रीमती फुलमीना टोप्पो के द्वारा किया गया है और गति मापक पुस्तिका में उन्हीं के हस्ताक्षर भी किये गय हैं और उसके बाद उसी दिनांक 13.08.13 को वाहन क्रमांक ज्त् 621 के इंजन खोलकर रिपेरिंग कार्य होने का बिल लगाकर राषि आहरण किया गया इससे एैसा प्रतित होता है कि या तो वाहन चली ही नहीं गति मापक पुस्तिका भर कर पुर्व परियोजना अधिकारी हस्ताक्षर कराये गये हैं और या फिर बिल से राषि का आहरण वर्तमान परियोजना अधिकारी के द्वारा किया गया है अब सवाल ये उठता है कि जब वाहन का गति मापक पुस्तिका में दर्षाया गया है उस समय परियोजना अधिकारी श्रीमती फुलमीना टोप्पो थी और बिल की राषि का आहरण श्रीमती कमला बागे के द्वारा किया गया जबकि इसके पद स्थापना 26.08.13 को खड़गवां परियोजना में हुई और वाहन का बिल दिनांक 13.08.13 को इनके द्वारा बिल क्रमांक 23 से राषि आहरण फर्जी तरीके से किया गया इस परियोजना अधिकारी के इस परियोजना में पदस्थ होने के बाद से इस खड़गवां परियोजना में काफी फर्जी बिलों का भुगतान एवं फर्जीवाड़ा धड़ल्ले से किया गया है इस फर्जीवाडे की जाच भी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के द्धारा दिनाक 26/12/16 के पत्र क्र02146/16 के तहत वाहन मरम्मत की राषि वसूली किये जाने है उक्त राषि की वसूली परियोजना अधिकारी खडगवा व लिपिक परियोजना खडगवा से वाहन मरम्मत की राषि का भुगतान किया जाना है।और जिला कार्यक्रम अधिकारी के पत्र क्र0 2233/17 दिनाक 07/01/2017 के तहत परियोजना अधिकारी एवं तत्कालिक लिपिक परियोजना 4000/रू0 तत्कालिक लिपिक श्रीमती मिनिजिया एक्का द्धारा 2000/रू0का चालान क्र0 18 दिनाक 4/1/17 को भारतीय स्टेट बैक मनेन्द्रगढ मे तथा श्रीमती कमला बागे परियोजना अधिकारी खडगवा 2000/रू0 का चालान क्र0 05 दिनाक 6/1/17 को भारतीय स्टेट बैक चिरमिरी मे चालान द्धारा षासन के खाते मे राषि जमा किया गया। इस तरह वाहन मरम्मत में भष्टाचार किया गया है इस परियोजना जबसे श्रीमती कमला बागे परियोजना अधिकारी कि पदस्थपना हुई है तबसे इस परियोजना मे लाखेा रूप्ये के भ्रस्टाचार हुए है चाहे वो नवाजतन योजना हो या रेडी टू ईट फूड, किषोरी बलिका योजना, महतारी जतन योजना,बाल संदर्भ योजना, जितनी भी योजनाओ का संचालन खडगवा परियोजना से हो रहा है इसमे पूर्ण भ्रस्टाचार किया गया है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाये तो महिलाओं एवं बच्चों के मिलने वाले जितनी भी योजनाऐं है लाभ उन्हें नहीं मिला रहा है वो सिर्फ परियोजना अधिकारी एवं लिपिक कि काली कमाई का जरिया बनकर रह गया है और योजनाओं के संचालन की खनापूर्ति कागजों में पूरी कर दी गई है। प्रभारी परियोजना अधिकारी:-निर्मला बरूआ के द्वारा ये बताया गया कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि किसने बिल निकाला और किसने गाड़ी की मरम्मत ये जानकारी है की इनसे भ्रस्टाचार की राषि जमा कराई गई है।